Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


भारत दलाई लामा को अरूणाचल प्रदेश आने देता है तो उसे संबंधों में ‘भारी नुकसान’ का सामना करना पड़ेगा

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,05 Apr 2017 06:04:40 pm |


समाचार नाऊ ब्यूरो - चीन ने आज कहा कि वह दलाई लामा को ‘विवादित’ अरूणाचल प्रदेश की यात्रा करने की अनुमति देने पर भारत के समक्ष राजनयिक विरोध दर्ज करवाएगा क्योंकि इससे द्विपक्षीय संबंधों को ‘भारी नुकसान’ पहुंचा है। चीन के विदेश मंत्री की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने पत्रकारों से कहा, ‘‘भारत ने चीन की चिंता की उपेक्षा करते हुए भारत-चीन सीमा के विवादित पूर्वी क्षेत्र में दलाई लामा की यात्रा का हठपूर्वक प्रबंध किया जिससे चीन हितों और भारत-चीन संबंधों को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि चीन इस कदम के खिलाफ भारत के समक्ष दृढ़तापूर्वक विरोध दर्ज कराएगा। कल तिब्बत के 81 वर्षीय आध्यात्मिक नेता अरूणाचल प्रदेश में अपनी नौ दिन की यात्रा शुरू करने पश्चिमी कामेंग जिले के बोमडिला पहुंंचे थे। चीन अरूणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों को दक्षिणी तिब्बत कहता है और वह पहले भी यह चेतावनी दे चुका है कि यदि भारत दलाई लामा को अरूणाचल प्रदेश आने देता है तो उसे संबंधों में ‘भारी नुकसान’ का सामना करना पड़ेगा।

वहीं चीन के सरकारी मीडिया ने आज कहा कि भारत चीन के संयम की सीमा को चुनौती देने के लिये दलाई लामा का कूटनीतिक इस्तेमाल कर रहा है। चीनी अखबार में धमकी दी गयी कि हो सकता है भारत ने अपने मूल हितों की रक्षा के बीजिंग के संकल्प का आकलन कम कर के किया है।  दलाई लामा के अरूणाचल प्रदेश मेें तवांग के दौरे पर चीन की यह प्रतिक्रिया सरकारी ग्लोबल टाइम्स में छपे एक लेख में आई है। ग्लोबल टाइम्स सत्ताधारी कम्यूनिस्ट पार्टी के प्रकाशन का हिस्सा है और उसे कट्टर राष्ट्रवादी रूख के लिये जाना जाता है

गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू के कल के बयान के संदर्भ में लेख में कहा गया, ‘चीन ने इस मुद्दे पर चिंता जाहिर की है, लेकिन नयी दिल्ली ने दावा किया कि चीन को उसके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिये।’लेख में कहा गया, ‘यह बेतुका है।’ रिजीजू ने कहा है कि भारत कभी चीन के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता, ‘‘एक चीन’’ नीति का सम्मान करता है और इसलिये चीन को भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप या दलाई लामा के दौरे का विरोध नहीं करना चाहिये। ‘‘दलाई लामा के अरूणाचल प्रदेश के दौरे में कोई राजनीति नहीं है। यह पूरी तरह धार्मिक है



Related News


भारत-कोरिया व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईपीए) में हुई प्रगति की

भारत-ब्रिटेन गृह कार्य संवाद की तीसरी बैठक 

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज यहां जापान के

रूस में चल रही इंटरनेशनल आर्मी गेम में भारतीय सेना

चीनी राष्ट्रपति के तेवर आक्रामक, कहा-युद्ध की तैयारियों पर ध्यान

भारत के साथ सीमा गतिरोध पर चीन को कुछ भी

नवाज के छोटे भाई शाहबाज होंगे पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री

राजनीति में आने के बाद कमाया कुछ नहीं, गंवाया बहुत

लंदन: 24 मंजिली इमारत में लगी भीषण आग; कई लोगों

हम अपने समुद्रों को विवादों का अखाड़ा नहीं बनने दे

ब्रिटेन में हंग पार्लियामेंट: PM थेरेसा ने वक्त से पहले

ब्रिटेन में पहली महिला सिख सांसद बनीं भारतीय मूल की

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com