Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर

By Anil Sharda | Publish Date: Sat ,01 Jun 2019 11:06:31 am |


विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पिछले पांच सालों से 28 मई को मनाया जा रहा है। इसमें मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के लिए 400 से अधिक संगठन काम कर रहे हैं, जो लोगों में जागरूकता पैदा कर रहे हैं। 

बीते कुछ सालों में हमने कई लोगों और संगठनों को मासिक धर्म में स्वच्छता के लिए जागरूकता फैलाते देखा है, जैसे- शौचालय बनवाकर, कम कीमत में पैड मुहैया करवाकर और सफाई की उचित व्यवस्था करवाकर, जो पहले महिलाओं को उपलब्ध नहीं हुआ करती थी। केरल, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा राज्य सरकार ने भी स्कूली बच्चों को फ्री में नेपकिन देने शुरू किए हैं क्योंकि ये देखा गया है कि मासिक चक्र के दौरान लड़कियां स्कूल आने से बचती हैं। यूनिसेफ के अध्ययन के अनुसार भी ये दखा गया है कि 28% लड़कियां इस दौरान स्कूल नहीं जातीं।

इसी क्रम में समाज मे महिलाओं बच्चीयों को जागरुक करने और समाज मे मासिक धर्म के श्रम के कुंठित सोच को तोड़ने के उद्देश्य से उत्तरप्रदेश के देवरिया  जिले के रहने वाली राकेश मिश्र ने पहली बार जिले में एक पहल किया हैं

राकेश जिले में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम कर महिलाओं में जागरूकता लाने का प्यास कर रहे हैं। राकेश ने मासिक धर्म को लेकर जागरूकता लाने के लिए खुद पर्चे बाटें और साथ ही वे सरकारी अस्पताल, पुलिस थानों में भी जागर उन्हें इसके प्रति जागरूक करने का अपील किया।
आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं कि किस तरह पुलिस के सिपाहियों ने भी इस कार्य मे राकेश की मदद की।

राकेश उन्होंने महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान गंदे कपड़े उपयोग करने पर होने वाली बीमारियों से अवगत करवा और साथ ही उन्हें पीरियड्स के दौरान उपयोग में लाने के लिए सैनेट्री पैड्स उपलब्ध करवाए और आगे भी इसका उपयोग करने के लिए कहा।

राकेश बताते हैं के वह विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस इन मुद्दों को मुखरता से सबके सामने लाने और इसके लिए सकारात्मक कदम उठाने की दिशा में काम कर रहे हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि समाज महिलाएं पर इसे शर्म नही धर्म मान कर आगे बढ़ रहीं हैं और समाज मे पुरुष भी इसके प्रति महिलाओं को जागरूक कर रहें हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि समाज बदल रहा है लोग मासिक धर्म के प्रति जागरूक हो रहें हैं।



Related News


गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़

बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी

चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-

सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का

बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82

सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया

नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में

नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू

जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त

गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या

नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं

आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com