Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


नवाज के छोटे भाई शाहबाज होंगे पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Sat ,29 Jul 2017 11:07:13 am |


समाचार नाऊ ब्यूरो  इस्लामाबाद : पनामा पेपर मामले में पाकिस्तान के शीर्ष न्यायालय द्वारा प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अयोग्य घोषित किये जाने के बाद उनके उत्तराधिकारी को लेकर स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन कुर्सी जाने के बाद अब नवाज के छोटे भाई और पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ को पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री बनाये जाने की संभावना बढ़ गयी है. शाहबाज शरीफ अभी नेशनल असेंबली के सदस्य नहीं हैं. पाकिस्तान के कानून के मुताबिक प्रधानमंत्री बनने के लिए उन्हें पहले चुनाव लड़ कर संसद का सदस्य बनना पड़ेगा. 

इसके अलावा, गृह मंत्री चौधरी निसार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, पेट्रोलियम और प्राकृतिक संसाधन मंत्री शाहिद खकान अब्बासी, नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक, प्लानिंग व डेवलपमेंट मंत्री अहसान इकबाल, वाणिज्य मंत्री खुर्म दस्तगीर के नामों की चर्चा भी प्रधानमंत्री के संभावित दावेदारों के रूप में लिया जा रहा है. पाकिस्तान के शीर्ष न्यायालय ने शुक्रवार को भ्रष्टाचार के मामले में पाकिस्तान के तीन बार के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अयोग्य ठहराते हुए व्यवस्था दी कि पनामा पेपर्स के खुलासे को लेकर उनके और उनकी संतानों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले चल सकते हैं. इसके बाद शरीफ को इस्तीफा देने के लिए बाध्य होना पड़ा था.

एक जाने-माने प्रतिष्ठित विश्लेषक के मुताबिक, सत्तारूढ़ दल पीएमएलएन में 'अनिश्चय की स्थिति' है. लेखक और वरिष्ठ पत्रकार जाहिद हुसैन के मुताबिक, शरीफ के उत्तराधिकारी को लेकर कोई भी आश्वस्त होकर कुछ नहीं कह सकता है. 'डॉन' अखबार के मुताबिक उन्होंने कहा, 'कोई भी आश्वस्त नहीं हो सकता. यह बहुत अनिश्चय की स्थिति है.' शरीफ के परिवार द्वारा संचालित पीएमएलएन की तरफ से किसी को नेता के रूप में पेश करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर हुसैन ने कहा, 'मैं ऐसा नहीं मानता हूं, क्योंकि पार्टी एक व्यक्ति या एक परिवार के आसपास घूमती है. पार्टी के लिए ऐसे व्यक्ति को ढूंढ़ना मुश्किल काम है, जो पार्टी को एकजुट रख सके और अगले चुनावों में भी जा सके.' 

'द नेशन' अखबार में प्रकाशित खबर के मुताबिक ऐसी अटकलें लगायी जा रही हैं कि गृह मंत्री चौधरी निसार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, पेट्रोलियम और प्राकृतिक संसाधन मंत्री शाहिद खकान अब्बासी, नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक और नवाज शरीफ के छोटे भाई और पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ संभावित दावेदार हो सकते हैं. समाचार पत्र के मुताबिक पनामा लीक पर फैसला आने से पहले आसिफ सबसे मजबूत उम्मीदवार के तौर पर उभरे थे, लेकिन निसार के संवाददाता सम्मेलन और कुछ अन्य कारणों से उनका पक्ष कमजोर हो गया. आसिफ अभी अमेरिका की यात्रा पर हैं. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री बनने की रेस में अब नवाज शरीफ के छोटे भाई  शाहबाज शरीफ इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. 

इमरान ने कहा-ये तो बस शुरुआत है

पाकिस्तान के विपक्षी नेता और पनामा मामले में याचिकाकर्ता इमरान खान ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अयोग्य ठहराये जाने के शीर्ष न्यायालय के फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि 'ये तो बस शुरुआत है. उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद 64 वर्षीय खान ने मीडिया से बातचीत के दौरान पाकिस्तान की न्यायपालिका के प्रति आभार प्रकट किया. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष ने रविवार को इस्लामाबाद के परेड ग्राउंड में आभार जताने के लिए रैली के आयोजन की घोषणा की है. क्रिकेटर से नेता बने इमरान ने कहा, 'संयुक्त जांच दल ने 60 दिन में जो किया, वैसा पश्चिम में भी संभव नहीं था.' इमरान ने कहा, 'इस जांच के साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि हमारे पास भ्रष्टाचार को रोकने की क्षमता है. शीर्ष न्यायालय ने इसे साबित कर दिया है.' उन्होंने कहा, 'न्यायालय के फैसले से पाकिस्तान के लोगों में उम्मीद पैदा हुई है. 'खान ने कहा कि उन्होंने लोकतंत्र, पाकिस्तान के गरीब लोगों के सशक्तिकरण के लिए संघर्ष किया. 'मैं शरीफ परिवार को पिछले 40 साल से जानता हूं और मेरी उनसे कोई व्यक्तिगत शत्रुता नहीं है.' खान ने कहा, 'अब हर व्यक्ति जवाबदेह होगा. ये तो बस शुरुआत है.



Related News


भारत-कोरिया व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईपीए) में हुई प्रगति की

भारत-ब्रिटेन गृह कार्य संवाद की तीसरी बैठक 

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज यहां जापान के

रूस में चल रही इंटरनेशनल आर्मी गेम में भारतीय सेना

चीनी राष्ट्रपति के तेवर आक्रामक, कहा-युद्ध की तैयारियों पर ध्यान

भारत के साथ सीमा गतिरोध पर चीन को कुछ भी

राजनीति में आने के बाद कमाया कुछ नहीं, गंवाया बहुत

लंदन: 24 मंजिली इमारत में लगी भीषण आग; कई लोगों

हम अपने समुद्रों को विवादों का अखाड़ा नहीं बनने दे

ब्रिटेन में हंग पार्लियामेंट: PM थेरेसा ने वक्त से पहले

ब्रिटेन में पहली महिला सिख सांसद बनीं भारतीय मूल की

PAK आतंकियों को पनाह नहीं देता, पाक एम्बेसेडर के

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com