Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Fri ,09 Jun 2017 07:06:19 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो नई दिल्ली.ब्रिटेन के चुनाव में लेबर पार्टी के दो सिख कैंडिडेट्स को जीत मिली। प्रीत कौर गिल ब्रिटेन की पहली महिला सिख सांसद और तनमनजीत सिंह धेसी जीत हासिल कर पार्टी के पहले पगड़ीधारी सांसद बन गए हैं। इसके अलावा भारतीय मूल के 10 और कैंडिडेट्स को जीत मिली है। ब्रिटेन में कुल 12 भारतीय मूल के सांसदों की जीत रिकॉर्ड है। बता दें कि लेबर पार्टी ने 14 और कंजरवेटिव पार्टी ने भारतीय मूल के 13 लोगों को कैंडिडेट बनाया था
प्रीत कौर ने एजबेस्टन सीट से कंजरवेटिव पार्टी के कैंडिडेट को 6 हजार से ज्यादा वोटों से हराया। उन्होंने कहा- "मुझे खुशी है कि एजबेस्टन में जहां मैं पली-बढ़ी, वहां की सांसद बन गई हूं। लोगों के साथ मिलकर काम करूंगी।"
- वहीं, धेसी ने स्लो सीट से 17 हजार वोटों से जीत दर्ज की। उन्होंने कहा कि मैं अपने इलाके के लोगों का सपना पूरा करने की हर मुमकिन कोशिश करूंगा। दूसरी ओर, लेबर पार्टी के एक अन्य सिख कैंडिडेट कुलदीप सहोता कंजरवेटिव कैंडिडेट से महज 720 वोटों से हार गए।
- यूके की सिख फेडरेशन ने कहा है कि इसका क्रेडिट लेबर पार्टी की लीडरशिप को जाता है, जिन्होंने सिख कम्युनिटी के लोगों पर भरोसा जताया। अब ब्रिटेन की संसद में सिखों की मौजूदगी देखने को मिलेगी। हमारी बात मजबूती से रखी जा सकेगी।
भारतीय मूल के इन लोगों को मिली जीत
- एसेक्स सीट से कंजरवेटिव पार्टी की प्रीति पटेल को 18 हजार वोटों से जीत मिली। वहीं, अालोक शर्मा रीडिंग वेस्ट से 2,876 और कैम्ब्रिजशायर नॉर्थ-वेस्ट सीट से शैलेष वारा 18 हजार वोटों से जीते।
- लेबर पार्टी के पुराने नेता कीथ वाज ने लीसेस्टर ईस्ट से और उनकी बहन वैलेरी वाज ने वाल्सल साउथ सीट से जीत हासिल की। लीसा नंदी, सीमा मल्होत्रा और वीरेंद्र मल्होत्रा को भी जीत मिली है।
- कंजरवेटिव ऋषि सुनक को रिचमंड यार्कशायर और सुएला फर्नांडीज को फेयरहेम से जीत मिली
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.