Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,29 Aug 2017 08:08:32 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - आईआईएम (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट), लखनऊ 26 नवंबर 2017 को CAT ( Common Admission Test) की परीक्षा आयोजित करा रहा है. यह देश की कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. आप CAT में अच्छा स्कोर करना चाहते हैं, तो हो जाइए तैयार. परीक्षा से पहले ये टिप्स आजमाकर आप बेहतर अंक ला सकते हैं.
रेग्यूलर स्टडी
किसी भी टेस्ट या परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाने का इससे बेहतर तरीका कोई नहीं है. परीक्षा की आखिरी घड़ी में किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए आज से ही रेग्यूलर स्टडी शुरू कर दें. दिन में 3 से 4 घंटे पढ़ने के लिए जरूर निकालें.
परफेक्ट टाइम टेबल
सिर्फ रणनीति बनाना ही काफी नहीं है. आपको टाइम टेबल के हिसाब से तैयारी भी करनी होगी. सभी सब्जेक्ट्स और परीक्षा के पैटर्न को समझ लेने के बाद जरूरी है कि जिन विषयों में आप कमजोर हैं, उस पर विशेष ध्यान दें. साथ ही टाइम टेबल को समय-समय पर पढ़ाई के अनुसार बदलें.
सारे टॉपिक्स करें कवर
CAT की तैयारी के लिए जरूरी है कि आप ऐसी किताबें और नोट्स से पढ़ें, जिनमें से प्रश्नों के आने की संभावना है. सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स की रिवीजन करें .
मॉक टेस्ट से बनायें निरंतरता
मॉक टेस्ट इसमें काफी फायदेमंद है. तैयारी के साथ ही सबसे पहले किसी एक्सपर्ट वेबसाइट या क्लास द्वारा जारी की गयी टेस्ट सीरीज को ज्वाइन कर लें. इससे निरंतरता बनी रहेगी.
इंटरनेट से सॉल्व करें क्वेश्चन-पेपर
CAT परीक्षा के 4 से 5 साल पुराने क्वेशन-पेपर को रोज सॉल्व करें. ऐसा करने से आपकी प्रैक्टिस काफी अच्छी होगी और आप परीक्षा में अच्छा स्कोर कर पाएंगे.
सवाल हल करने के सिंपल तरीके खोजें
परीक्षा में सवाल हल करने के लिए ज्यादा समय नहीं मिलता. इसलिए सवाल को सिंपल तरीके से हल करें, ताकि परीक्षा के दौरान एक ही सवाल में अधिक समय न लगे.
शांति के लिए ब्रेक लें
अगर आप लगातार पढ़ाई कर रहे हैं, तो दिमाग को शांत रखने के लिए बीच में ब्रेक जरूर लें. इससे आप फ्रेश महसूस कर सकेंगे. ब्रेक लेकर आप अपनी तैयारी पर खुद को केंद्रित कर पायेंगे़.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.