Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Fri ,13 Aug 2021 10:08:32 am | Updated Date: Fri ,13 Aug 2021 10:08:09 am


पटना: केंद्रीय जल आयोग (Central Water Commission) के अनुसार बक्सर में गंगा नदी का जलस्तर 72 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 13 सेंटीमीटर की वृद्धि होने का अनुमान है. पटना जिले के दीघा घाट में गंगा नदी का जलस्तर (Water Level of Ganga) खतरे के निशान से 96 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में भी 24 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है.

भागलपुर में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 45 सेंटीमीटर ऊपर है. कहल गांव में 95 सेंटीमीटर ऊपर है और साहिबगंज में 97 सेंटीमीटर ऊपर है. फरक्का में भी गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है और सभी स्थानों पर जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना है.

पटना जिले के गांधी घाट में गंगा नदी का जलस्तर 144 सेंटीमीटर ऊपर है, इसमें भी 14 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है. पटना जिले के हाथीदह में भी गंगा का जलस्तर 128 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 20 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है.

वहीं, पटना जिले के श्रीपालपुर में पुनपुन नदी का जलस्तर 179 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 19 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है. खगड़िया में बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 163 सेंटीमीटर ऊपर है. मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद में बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 85 सेंटीमीटर ऊपर है. खगड़िया जिले के बलतारा में कोसी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 107 सेंटीमीटर ऊपर है. कटिहार जिले के कुरसेला में कोसी नदी का जलस्तर 117 सेंटीमीटर ऊपर है.

गंगा नदी लगातार उफान पर है. पटना के गंगा घाटों पर भी पिछले कई दिनों से जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है और जलस्तर में अभी भी वृद्धि के संकेत हैं. राजधानी पटना के प्रमुख गंगा घाटों की स्थिति कुछ इस प्रकार से है. दीघा घाट 51.41 मीटर, गांधी घाट 50.04 मीटर और हाथीदह में 43.04 मीटर है.

 

बता दें कि गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से दियारा क्षेत्र बाढ़ से घिर गया है. बीते सोमवार को गांधी घाट पर जलस्तर खतरे के निशान से लगभग एक मीटर ऊपर पहुंच गया था. वहीं, पुनपुन और सोन के जलस्तर में भी वृद्धि जारी है. नदियों के उफान के कारण पटना, गया और नालंदा के निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया है. अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए हैं. पटना जिले के धनरुआ, दनियामा, पुनपुन फतुहा प्रखंड के 200 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. वहीं, नालंदा और गया में भी बाढ़ से लोगों की परेशानी बनी हुई है. उत्तर बिहार में एक तरफ नदियों का जलस्तर लगातार घट रहा है और लोगों ने वहां राहत की सांस ली है, लेकिन गंगा सहित कई नदियों के जलस्तर में हुई वृद्धि से कई इलाकों में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.



Related News


बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी

चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-

सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का

बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82

सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया

नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में

नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू

MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर

जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त

गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या

नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं

आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com