Breaking News
समाचार नाऊ ब्यूरो - ब्रिटेन में आम चुनावों में वोटिंग के बाद शुक्रवार को वोटों की गिनती जारी है। गुरुवार को संसद की कुल 650 सीटों के लिए वोट डाले गए थे। अब तक 646 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं। पीएम थोरेसा मे की लीडरशिप वाली कंजरवेटिव पार्टी 315 सीटें जीतकर सबसे आगे है। उसे 12 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है। जबकि मुख्य विपक्षी दल लेबर पार्टी 261 सीटें जीतकर दूसरे नंबर पर है। सरकार... और भी
Sat ,29 Jul 2017 11:07:24 am
समाचार नाऊ ब्यूरो नई दिल्ली.ब्रिटेन के चुनाव में लेबर पार्टी के दो सिख कैंडिडेट्स को जीत मिली। प्रीत कौर गिल ब्रिटेन की पहली महिला सिख सांसद और तनमनजीत सिंह धेसी जीत हासिल कर पार्टी के पहले पगड़ीधारी सांसद बन गए हैं। इसके अलावा भारतीय मूल के 10 और कैंडिडेट्स को जीत मिली है। ब्रिटेन में कुल 12 भारतीय मूल के सांसदों की जीत रिकॉर्ड है। बता दें कि लेबर पार्टी ने 14 और कंजरवेटिव पार्टी ने भारतीय मूल के 13... और भी
Sat ,29 Jul 2017 11:07:24 am
वॉशिंगटन: पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक को आज उस समय वाशिंगटन में श्रोताओं की हंसी का पात्र बनना पड़ा, जब वह बार-बार इस बात पर जोर दे रहे थे कि पाकिस्तान में आतंकवादियों के लिए कोई सुरक्षित पनाहगाह नहीं है और कथित तौर पर कराची के अस्पताल में मरने वाला तालिबानी नेता कभी अफगानिस्तान से बाहर ही नहीं गया।
पाक राजदूत के चेहरे पर साफ दिखी चिड़चिड़ाहट
श्रोताओं के हंसने पर अमरीका में पाकिस्तानी राजदूत एेजाज अहमद चौधरी के चेहरे पर... और भी
Sat ,29 Jul 2017 11:07:24 am
समाचार नाऊ ब्यूरो वाशिंगटन। अमेरिका के रक्षा विभाग का मुख्यालय पेंटागन के बताया कि इराक और सीरिया में गठबंधन सेना के अभियान में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के तीन बड़े आतंकवादी मारे गये है। पेंटागन ने कल बताया कि गठबंधन सेना की पिछले दो माह के कार्रवाई में आईएस के मुस्तफा गुनेस, अनु आसिम अल-जाजेरी और अबु खत्ताब अल-रवी की मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि मूल रुप से तुर्की का रहने वाला मुस्तफा सीरिया के मायदिन में 27 अप्रैल... और भी
Sat ,29 Jul 2017 11:07:24 am
समाचार नाऊ ब्यूरो काबुल : अफगानिस्तान के उत्तरी शहर मजार-ए-शरीफ के पास सेना के एक ठिकाने पर तालिबानी हमले में मृत सैनिकों की संख्या बढ़कर 140 तक पहुंच गई है और कई अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दो सैन्य वाहनों में तालिबान के कम से कम 10 हमलावर सेना की वर्दी में आए थे। इन हमलावरों ने गेट पर तैनात प्रहरियों से कहा कि वाहनों में घायल सैनिक हैं और उन्हें तुरंत अंदर पहुंचाया जाना जरूरी है... और भी
Sat ,29 Jul 2017 11:07:24 am
समाचार नाऊ ब्यूरो - चीन ने आज कहा कि वह दलाई लामा को ‘विवादित’ अरूणाचल प्रदेश की यात्रा करने की अनुमति देने पर भारत के समक्ष राजनयिक विरोध दर्ज करवाएगा क्योंकि इससे द्विपक्षीय संबंधों को ‘भारी नुकसान’ पहुंचा है। चीन के विदेश मंत्री की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने पत्रकारों से कहा, ‘‘भारत ने चीन की चिंता की उपेक्षा करते हुए भारत-चीन सीमा के विवादित पूर्वी क्षेत्र में दलाई लामा की यात्रा का हठपूर्वक प्रबंध किया जिससे चीन हितों... और भी
Sat ,29 Jul 2017 11:07:24 am
समाचार नाऊ ब्यूरो: अमरीका ने भारत को 271 लोगों की एक सूची सौंपते हुए कहा कि वे सभी अमरीका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय हैं। हालांकि भारत सरकार ने इस सूची को मानने से इंकार कर दिया है। हालांकि,विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि हमने अमरीका की ओर से सौंपी गई सूची को स्वीकार नहीं किया है और इनकी विस्तृत जानकारी मांगी है और उनसे ब्यौरा देने को कहा है ताकि उचित जांच की जा सके। इसके बाद... और भी
Sat ,29 Jul 2017 11:07:24 am
समाचार नाऊ ब्यूरो नई दिल्लीः अमरीका में भारतीयों पर हो रहे हमले को लेकर विपक्ष की मांग के अनुरूप सरकार ने कोई अडवाइजरी जारी नहीं की है। बता दें कि पिछले सप्ताह लोकसभा में कुछ विपक्षी सांसदों ने अमरीका की यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए ट्रैवल अडवाइजरी जारी करने की मांग की थी।
किडनी ट्रांसप्लांट के तीन महीने बाद लोकसभा पहुंची विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गत 22 फरवरी को अमरीका के कन्सास में 32 वर्षीय भारतीय इंजीनियर... और भी
Sat ,29 Jul 2017 11:07:24 am
समाचार नाऊ ब्यूरो संयुक्त राष्ट्र में अमरीका की स्थायी सदस्य भारतीय मूल की निकी हेली ने भारत में महिलाओं कि स्थिति के संबंध में एक विवादास्पद बात कही है। निकी ने कहा कि अगर उनकी मां भारत में होती तो उन्हें कभी भी न्यायाधीश (जज) नहीं बनने दिया जाता, क्योंकि वो महिला हैं। काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशन की एक मीटिंग के दौरान महिलाओं की भूमिका पर पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में बुधवार को उन्होंने यह बात कही।
उन्होंने... और भी
Sat ,29 Jul 2017 11:07:24 am
समाचार नाऊ ब्यूरो - केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने जल क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं का पता लगाने के लिए भारत और बवेरिया के बीच संयुक्त दल के गठन का सुझाव दिया है। उमा भारती ने यह सुझाव उस समय दिया जब जर्मनी के बवेरिया प्रांत की पर्यावरण मंत्री सुश्री उलरिक शाफ आज नई दिल्ली में उनसे मिलीं। दोनों नेताओं ने जल संसाधन क्षेत्र में पारस्परिक सहयोग की संभावनाओं पर विचार किया।
Sat ,29 Jul 2017 11:07:24 am
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.