Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,08 Aug 2017 08:08:02 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो रूस: रूस में चल रही इंटरनेशनल आर्मी गेम में भारतीय सेना ने भी हिस्सा ले रही है। इंडियन आर्मी अब इस प्रतियोगिता के दूसरे राउंड में चली गई है। पहले राउंड में रूस ने बाजी मारी, वहीं भारत चौथे नंबर पर रहा। वहीं इस मुकाबले में चीन के साथ कुच ऐसा हुआ कि उसने सोचा भी नहीं होगा। दरअसल गेम के दौरान चीन का टैंक लड़खड़ा गया। टैंक के कई हिस्से अलग-अलग हो गए। वहीं टैंक का पहिया भी अलग हो गया।
भारतीय सेना का मुकाबला 10 अगस्त को
दूसरे राउंड में अगले तीन दिनों तक प्रतियोगिता चलेगी, जिसमें टैंक के अलावा हथियार चलाने आदि के गेम होंगे। भारतीय सेना का मुकाबला 10 अगस्त को है। सेना के मुताबिक, इस साल पहली बार भारत अपने टी 90 टैंकों के साथ हिस्सा लेगा जिन्हें जहाज द्वारा रूस भेजा गया है।’’
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.