Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक

By समाचार नाउ ब्यूरो | Publish Date: Sun ,06 Jan 2019 09:01:24 pm |


समाचार नाउ ब्यूरो- दलित/महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक जद (यू0) प्रदेश कार्यालय के सभागार में दलित/महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी श्री विद्यानंद विकल जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

बैठक में यह निर्णय लिया गया की दिनांक 8-12 जनवरी 2019 तक सभी जिला में दलित/महादलित प्रकोष्ठ का पृथक जिला कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक की जायेगी। जिसमें जिला कार्यकारिणी/प्रखंड कार्यकारिणी की सभी सदस्य एवं पंचायत अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। इस बैठक पार्टी के जिलाध्यक्ष भी विशेषरूप से आमंत्रित किये जायेंगे। 

दिनांक 20-30 जनवरी 2019 तक सभी प्रखंडों में दोनों प्रकोष्ठों का प्रखंड कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जायेगी। जिसमें जिला कार्यकारिणी के सदस्यगण् पर्यवेक्षक होंगे। इस बैठक के माध्यम से दोनों प्रकोष्ठ को पंचायत कमिटी एवं बूथ कमिटी बनाने पर विशेष जोर दिया जायेगा।

उपरोक्त बैठक के लिए दोनों प्रकोष्ठों का अलग-अलग 10 टीम बनाई गई है। जिसमें प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी एवं पार्टी के विशिष्ठ नेता शामिल हैं।

बैठक को संबोधित करते हुए दोनों प्रकोष्ठों के प्रदेश प्रभारी श्री विद्यानंद विकल ने कहा कि गत् दिनों अम्बेदकर हाॅस्टल मौलाबाग आरा एवं कल लाॅ काॅलेज हाॅस्टल, पटना में राजद संरक्षित अपराधियों द्वारा दलित छात्रों पर किये गये कातिलाना अहमला एवं गोलीबारी की घटना की घोर निंदा किया है। उन्होंने राजद पर अपराधियों को संरक्षण देने और दलितों पर सुनियोजित तरिके से हमला एवं हत्या कराने तथा सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाया है। 

बैठक में मुख्यरूप से पार्टी नेता एवं मुख्य सचेतक सŸाारूढ दल श्री संजय कुमार सिंह (गाॅंधी), पार्टी के प्रदेश महासचिव सह् मुख्यालय प्रभारी श्री अनील कुमार, दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह् विधायक श्री रवि ज्योति कुमार, महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 हुलेश माॅंझी, पूर्व स0वि0स0 क्रमशः श्री अरूण माॅंझी एवं श्री ललन भुईयाॅं, श्री विजय कुमार चैधरी, श्रीमती सविता नटराज, श्री बबन राउत, राजेन्द्र नट, श्री तुफानी राम, श्री सुरेन्द्र रजवार, श्री संजय राम, श्री कमल करोड़ी, श्री नवीष कुमार, श्री जार्ज मांझी, श्री पवन रजक, सुश्री विनिता स्टेफी आदि उपस्थित रहे



Related News


गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़

बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी

चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-

सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का

बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82

सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया

नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में

नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू

MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर

गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या

नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं

आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com