Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


अमरीका ने भारत को सौंपी अवैध प्रवासियों की सूची, भारत ने लेने से किया इंकार

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Thu ,30 Mar 2017 08:03:52 pm |


 समाचार नाऊ ब्यूरो: अमरीका ने भारत को 271 लोगों की एक सूची सौंपते हुए कहा कि वे सभी अमरीका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय हैं। हालांकि भारत सरकार ने इस सूची को मानने से इंकार कर दिया है। हालांकि,विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि हमने अमरीका की ओर से सौंपी गई सूची को स्वीकार नहीं किया है और इनकी विस्तृत जानकारी मांगी है और उनसे ब्यौरा देने को कहा है ताकि उचित जांच की जा सके। इसके बाद ही उनकी वापसी के लिए जरूरी दस्तावेज जारी किए जा सकेंगे।

राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान स्वराज ने बताया कि ट्रंप के अमरीकी राष्ट्रपति बनने के बाद भी अमरीका के साथ विदेश नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अमरीका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों पर ट्रंप के आदेश पर स्वराज ने कहा कि अमरीका में विदेशी कारोबारियों के लिए जारी होने वाले H1B और L1 वीजा से संबंधित चार विधेयक अमरीकी कांग्रेस में पेश किए गए हैं, लेकिन अभी तक ये पास नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार मामले को लेकर अमरीका के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत कर रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अमरीका में रह रहे भारतीय या आईटी इंडस्ट्री पर कोई असर न पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार भारतीय नागरिकों और सूचना एवं तकनीकी क्षेत्र के हितों की रक्षा के लिए गंभीर है और इस संबंध में सरकार उच्चतम स्तर पर अमरीका से बातचीत कर रही है। भारत सरकार का पहला प्रयास उनकी नौकरियों को बचाना है।

विदेश मंत्री ने कहा कि हमने उनसे कहा है कि हमारे आईटी पेशेवर उनकी नौकरियां नहीं ले रहे हैं बल्कि उनकी अर्थव्यवस्था में योगदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विगत में आंकड़े आए थे कि अमरीका में 1.14 करोड़ अवैध प्रवासी हैं जिनमें 2.60 लाख भारतीय हैं। उन्होंने कहा कि हम इस आंकड़े को स्वीकार नहीं करते क्योंकि बिना उचित जांच के ऐसे प्रामाणिक नहीं माना जा सकता। उन्होंने कहा कि अमरीका में बिना दस्तावेज के रह रहे भारतीय नागरिकों के बारे में कोई आधिकारिक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है।



Related News


भारत-कोरिया व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईपीए) में हुई प्रगति की

भारत-ब्रिटेन गृह कार्य संवाद की तीसरी बैठक 

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज यहां जापान के

रूस में चल रही इंटरनेशनल आर्मी गेम में भारतीय सेना

चीनी राष्ट्रपति के तेवर आक्रामक, कहा-युद्ध की तैयारियों पर ध्यान

भारत के साथ सीमा गतिरोध पर चीन को कुछ भी

नवाज के छोटे भाई शाहबाज होंगे पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री

राजनीति में आने के बाद कमाया कुछ नहीं, गंवाया बहुत

लंदन: 24 मंजिली इमारत में लगी भीषण आग; कई लोगों

हम अपने समुद्रों को विवादों का अखाड़ा नहीं बनने दे

ब्रिटेन में हंग पार्लियामेंट: PM थेरेसा ने वक्त से पहले

ब्रिटेन में पहली महिला सिख सांसद बनीं भारतीय मूल की

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com