Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


अमरीकी राजनयिक ने की भारतीय महिलाओं के बारे में विवादास्पद बात

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Thu ,30 Mar 2017 08:03:16 pm |


समाचार नाऊ ब्यूरो  संयुक्त राष्ट्र में अमरीका की स्थायी सदस्य भारतीय मूल की निकी हेली ने भारत में महिलाओं कि स्थिति के संबंध में एक विवादास्पद बात कही है। निकी ने कहा कि अगर उनकी मां भारत में होती तो उन्हें कभी भी न्यायाधीश (जज) नहीं बनने दिया जाता, क्योंकि वो महिला हैं। काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशन की एक मीटिंग के दौरान महिलाओं की भूमिका पर पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में बुधवार को उन्होंने यह बात कही।

उन्होंने कहा, जब भारत में शिक्षा तक काफी लोगों की पहुंच नहीं थी, उस समय मेरी मां लॉ स्कूल में पढ़ाई करने गई। असल में वह भारत की कुछ पहली महिला जजों में से एक हो सकती थीं, लेकिन महिलाओं की स्थित को देखते हुए उन्हें जज की कुर्सी पर नहीं बैठने दिया गया। उन्होंने आगे कहा, लेकिन देखिए उनके लिए यह देखना कितना मजेदार रहा होगा कि उनकी बेटी अमरीका में साउथ कैरोलिना की गवर्नर बनी और संयुक्त राष्ट्र में अमरीका की दूत हैं।

निकी हेली के पिता आजित सिंह और मां राज कौर रंधावा कथित तौर पर 1960 के दशक में भारत से अमरीका गए थे। लेकिन ज्ञात हो कि आजादी से भी पहले और निकी के माता-पिता के भारत छोड़ने से करीब 2 दशक पहले ही अन्ना चांडी त्रावनकोर में जज रह चुकी थीं। इसलिए निकी की इस टिप्पणी में कोई दम नहीं दिखता। चांडी को देश के आजाद होने के करीब एक साल बाद साल 1948 में जिला न्यायाधीश के तौर पर पदोन्नति मिली।

यही नहीं साल 1959 में वह हाईकोर्ट में जज बन गई थीं। हेली के माता-पिता के भारत छोड़कर जाने से सालों पहले चांडी जज बन चुकी थीं, उन्होंने बहुत अच्छे से अपना काम किया और उन्हें जज की कुर्सी पर बैठने से किसी ने रोका भी नहीं। गौरतलब है कि हेली पहली भारतीय-अमरीकी नागरिक हैं जिन्हें अमरीका का दूत बनाया गया है। उनका पद अमरीका में कैबिनेट स्तर का है। बता दें कि उन्हें साल 2010 में साउथ कैरोलिना का गवर्नर चुना गया था।



Related News


भारत-कोरिया व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईपीए) में हुई प्रगति की

भारत-ब्रिटेन गृह कार्य संवाद की तीसरी बैठक 

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज यहां जापान के

रूस में चल रही इंटरनेशनल आर्मी गेम में भारतीय सेना

चीनी राष्ट्रपति के तेवर आक्रामक, कहा-युद्ध की तैयारियों पर ध्यान

भारत के साथ सीमा गतिरोध पर चीन को कुछ भी

नवाज के छोटे भाई शाहबाज होंगे पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री

राजनीति में आने के बाद कमाया कुछ नहीं, गंवाया बहुत

लंदन: 24 मंजिली इमारत में लगी भीषण आग; कई लोगों

हम अपने समुद्रों को विवादों का अखाड़ा नहीं बनने दे

ब्रिटेन में हंग पार्लियामेंट: PM थेरेसा ने वक्त से पहले

ब्रिटेन में पहली महिला सिख सांसद बनीं भारतीय मूल की

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com