- Home
- international
- News in detail
क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो स्वदेश लौटे
By
समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:16:03:16 PM / Tue, Mar 3rd, 2015 |
क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो ने अमेरिका की जेल में सजा काटकर हाल में स्वदेश लौटे \'क्यूबा के पांच नायकों\' से मुलाकात की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्थानीय दैनिक समाचारपत्र \'ग्रानमा\' में सोमवार को प्रकाशित एक लेख में कास्त्रो ने लिखा कि मैं क्यूबा में उनके कदम रखने के 73 दिन बाद यानी 28 फरवरी (शनिवार) को उनसे मिला। कास्त्रो (88) ने कहा कि उन्होंने देश के लिए अपने इतने साल न्यौछावर कर देने वाले इन लोगों से मिलने के लिए अब तक इंतजार किया। पूर्व राष्ट्रपति ने उन पांच क्यूबाई नागरिकों से हुई मुलाकात के बारे में कहा कि मैं मुलाकात के उन घंटों से खुश था। कास्त्रो ने कहा कि मैंने गेराडरे हेर्नाडेज की अगुवाई वाले समूह की वीरता की हैरत कर देने वाली कहानियां सुनी हैं। वर्ष 2001 में अमेरिका की एक अदालत ने रैमन लबनीनो, फर्नाडो गोंजालेज, रेने गोंजालेज और एंटोनियो ग्युरेरो सहित हेर्नाडेज को जासूसी का दोषी पाया था और उन्हें लंबे कारावास की सजा सुनाई थी। रेने और फर्नाडो ने क्रमश: अपनी 13 और 15 साल की सजा पूरी कर ली है। वहीं, हेर्नाडेज, लबनीनो व ग्युरेरो को अमेरिकी-क्यूबा संबंध बहाल करने के उद्देश्य से 17 दिसंबर, 2014 को सद्भावना कैदी अदला-बदली के तहत जेल से रिहा कर दिया गया। इन पांचों को 24 फरवरी को एक समारोह में क्यूबा गणराज्य का नायक घोषित किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो ने की। -
Share
Related News
भारत-कोरिया व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईपीए) में हुई प्रगति की
भारत-ब्रिटेन गृह कार्य संवाद की तीसरी बैठक
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज यहां जापान के
रूस में चल रही इंटरनेशनल आर्मी गेम में भारतीय सेना
चीनी राष्ट्रपति के तेवर आक्रामक, कहा-युद्ध की तैयारियों पर ध्यान
भारत के साथ सीमा गतिरोध पर चीन को कुछ भी
नवाज के छोटे भाई शाहबाज होंगे पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री
राजनीति में आने के बाद कमाया कुछ नहीं, गंवाया बहुत
लंदन: 24 मंजिली इमारत में लगी भीषण आग; कई लोगों
हम अपने समुद्रों को विवादों का अखाड़ा नहीं बनने दे
ब्रिटेन में हंग पार्लियामेंट: PM थेरेसा ने वक्त से पहले
ब्रिटेन में पहली महिला सिख सांसद बनीं भारतीय मूल की