- Home
- international
- News in detail
भारत से रिश्ते मजबूत- श्रीलंकाई राष्ट्रपति
By
समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:13:01:16 PM / Sat, Mar 7th, 2015 |
सुषमा से मुलाकात के दौरान सिरीसेना ने कहा कि श्रीलंका मोदी की अगले हफ्ते होने वाली यात्रा की तैयारी कर रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। सिरीसेना ने सुषमा से यह भी कहा कि उनका देश सभी समुदायों को साथ लेकर चलने की प्रक्रिया में है। पिछले कुछ सालों में श्रीलंका को भारत की ओर से मिल रहे मजबूत समर्थन का जिक्र करते हुए श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में भी इसी तरह के समर्थन की उम्मीद कर रहे हैं। दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंची सुषमा स्वराज का हवाईअड्डे पर उप विदेश मंत्री अजीत पी परेरा ने स्वागत किया। सुषमा इससे पहले लोकसभा में विपक्ष की नेता के तौर पर 2012 में श्रीलंका की यात्रा पर आई थीं। मोदी अपनी श्रीलंका यात्रा में वहां की संसद को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के शासनकाल के दौरान भारत-श्रीलंका के संबंधों में पिछले कुछ बरसों में काफी तनाव देखा गया था।
Share
Related News
भारत-कोरिया व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईपीए) में हुई प्रगति की
भारत-ब्रिटेन गृह कार्य संवाद की तीसरी बैठक
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज यहां जापान के
रूस में चल रही इंटरनेशनल आर्मी गेम में भारतीय सेना
चीनी राष्ट्रपति के तेवर आक्रामक, कहा-युद्ध की तैयारियों पर ध्यान
भारत के साथ सीमा गतिरोध पर चीन को कुछ भी
नवाज के छोटे भाई शाहबाज होंगे पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री
राजनीति में आने के बाद कमाया कुछ नहीं, गंवाया बहुत
लंदन: 24 मंजिली इमारत में लगी भीषण आग; कई लोगों
हम अपने समुद्रों को विवादों का अखाड़ा नहीं बनने दे
ब्रिटेन में हंग पार्लियामेंट: PM थेरेसा ने वक्त से पहले
ब्रिटेन में पहली महिला सिख सांसद बनीं भारतीय मूल की