- Home
- spacialstory
- News in detail
बंगलौर में बिहार
By
समाचार नाउ ब्यूरो | Publish Date:15:55:41 PM / Tue, Jan 5th, 2016 | Updated Date:normal
बंगलौर में चल रही भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बिहार का मुददा छाया रहा .... बिहार को लेकर भाजपा काफी संजीदा है और इसकी पूरी झलक अमित शाह के भषण में दिखा बंगलौर में चल रही भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बिहार का मुददा राजनीतिक जमीन की मजबूती को लिए खडा दिखा.... पार्टी के राष्ट्रय अघ्यक्ष अमित साह ने बिहार को लेकर सभी नेताओं को मजबूती से तैयारी करने की सलाह दी साथ ही जमीनी स्तर पर भाजपा की मजबूती को लेकर काम करने की बात कही.... अमित साह के नजरिये को समझे तो बिहार ही वह पहला राज्य होगा जहां पर इस कार्यकारिणी की बैठक के तय किए गए फार्मूले को लगू करना है और फार्मूला हिट हो इसके सभी समीकरण को ठीक भी करना है.... बिहार भाजपा की तैयारी को माना जाय तो बिहार में भाजपा अपने को मजबूत करने में जुटी है इसपर कार्य भी किया जा रहा है.... भाजपा के लिए बिहार और मोदी के लिए नीतीश से निपटना उनके राजनीतिक जीवन का सबसे बडा तो नहीं लेकिन दिलचस्प मुकाबला जरूर है..... बिहार में चुनाव 2015 में है जिसमें नरेन्द्र मोदी के धुर विरोधी नीतीश की राजनीतिक जिंदगी तो नरेन्द्र मोदी के राजनीतिक सफर के जीत की शाख है....ऐसे में बिहार के लिए भाजपा का संजीदा होना लाजमी है.... भाजपा के लिए जो कमी बिहार में दिखी है और जिसे भाजपा मजबूत करना चाहती है और जिस तरफ अमित शाह ने इसारा किया है उसमें
1. भाजपा के अंदरूनी कलह को कम करना
2. गठबंधन के साथियों के साथ सामंजस्य को और मजबूत करना
3. नीतीश के विकास कार्ड को केन्द्र की योजनाओं के सहारे जवाब देना
4. राजद जदयू सपा और कांग्रेस के साथ होने के बाद जातिगत वोट के पकड को मजबूत करना
5. नीतीश के विषेश राज्य के दर्जे और जनता की नीतीश से उम्मीद का जवाब ढूढना
ये कुछ ऐसे ज्वलंत मुददे है जिसका जवाब भाजपा बिहार मे ंतुरंत खोज रही है और 15 अप्रैल को अमित शाह की रैली में इसका विधिवत खुलासा भी होगा लेकिन एक बात तो साफ है कि भाजपा के मंथन में बिहार का होना यह तय करता है कि मोदी के सबसे बडी चिंता और बिहार भाजपा का सपना दोनो इस बैठक के मंथन में सभी भाजपाईयों के माथे पर लकीर जरूर बना गया .....
Share
Related News
जरूरी है पत्रकारों की पूरी सुरक्षा- वरुण गाँधी
PM मोदी का एक दिवसीय बनारस दौरा नमामि गंगे
शराब ने उजाड़ी हजारो की दुनिया
71 वे स्वतंत्रा दिवस पे डॉ क्रांति चन्दन जयकर की देश
न कोई सरोकार, न कोई पॉलिसी फिर भी कहा "अन्नदाता
खुद पति की मौत की खबर पढ़ी इस न्यूज एंकर
मजदूरों और दलितों के मसीहा 'बाबू जगजीवन राम
चंपारण सत्याग्रह को याद करने का समय
हाजीपुर के कुंदन कुमार का भारतीय वन सेवा में देश
क्रिकेट की पिच से लेकर राजनेता तक सिद्धू का सफर
बच्चे देश के हैं लावारिस नहीं- सरकार 20 लाख स्ट्रीट
गुरमेहर के पक्ष में उतरी मां,पाक पर टिप्पणी की बताई