Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


71 वे स्वतंत्रा दिवस पे डॉ क्रांति चन्दन जयकर की देश को समर्पित रचना

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,15 Aug 2017 12:08:17 pm |


है  नहीं  , अब कोई  वहशत ,देश ये आज़ाद है 

बढ़ गयी है, अपनी अज़मत ,देश ये आज़ाद है ।

 

लोग  आगे  बढ़  रहे  हैं , बढ़ रहा अपना चमन 

हिन्दू,मुस्लिम,सिक्ख,ईसाई,भाईचारा ,ये हसन।

 

ज़िन्दगी हो ख़ुशनुमा सा , ख़्वाब ये आबाद है 

अम्न  बिखरा है,फ़िज़ाँ में, धड़कनें आज़ाद हैं ।

 

है  नहीं  , अब कोई  वहशत ,देश ये आज़ाद है 

बढ़ गयी है, अपनी अज़मत ,देश ये आज़ाद है ।

 

हिन्द   है , कश्मीर   से  कन्याकुमारी  , तक  वहाँ 

अरुणाचल से कच्छ तक,रौशन है अपना ये ज़हाँ।

 

गंगा , यमुना, कावेरी , गोदावरी औ सोन है 

ब्रह्म पुत्रा,सतलजों में ,महानदी का कोण है ।

 

बह रही , हर नद में , भक्ति , देश की , प्रह्लाद है 

बदली है , भारत की क़िस्मत ,देश ये आज़ाद है ।

 

है  नहीं  , अब कोई  वहशत ,देश ये आज़ाद है 

बढ़ गयी है, अपनी अज़मत ,देश ये आज़ाद है ।

 

सतपुड़ा है, नीलगिरि,औ नागपुर अड़ा हुआ

है हिमालय,विंध्य एक , अरावली खड़ा हुआ ।

 

घाट ,पूर्वी -  पश्चमी , के बीच  में , मैदान है 

अंडमानों , द्वीपों , लक्ष्यों ,रूप में वरदान है ।

 

पर्वतों , इन  घाटियों , दर्रों  में  भारत शाद है 

हिन्द है ,सागर अनूठा ,जिसमे भारत वाद है ।

 

है तमिल,तेलुगु ,व बांग्ला, व असमिया, भाष है

कन्नड़ा , मलयाली  ,पंजाबी  ,मराठी  , आस  है ।

 

एक बिहारी ,काश्मीरी,सिंधी व  यू पी, ख़ाश है 

गुजराती,एम पी ,व उड़िया , गोवा में मिठास है ।

 

बोली छतीशगढ हो या झारखंडी ये जोहार हो 

उत्तराखंड  से , बह  रहा , हिमाचली  बयार हो ।

 

नागा हो , या  मिज़ो हो  ,या  मणिपुरी ये , नृत्य हो 

अरुणाचल ,सिक्किम छटा हो ,त्रिपुरी साहित्य हो  ।

 

रूपों  में हर , गूँजता,  भारत  का ये  आह्लाद  है 

'क्रांति' ,यौमे-आज़ादी, पे , तू भी बन सज़्ज़ाद है ।

 

है  नहीं  , अब कोई  वहशत ,देश ये आज़ाद है 

बढ़ गयी है, अपनी अज़मत ,देश ये आज़ाद है ।

 

है , ये आर्यावर्त , ये  इंडिया , या  के  हिन्दुस्तान है 

एक वो है इतिहास , कितने सुर औ कितने तान है ।

 

जातियाँ कितनी है ,कोई  है दलित , पिछड़ा कोई 

ऊँची भी हो जात ,पर है ,भेद, अब बिलकुल नहीं ।

 

प्रेम एक , गहरा घुला , है , अनेकता  में एकता 

लेके, सबका साथ ,अपना देश, सुन्दर झाँकता ।

 

है , स्वदेशी रंग भी ,औ एक, विदेशी , ढंग भी 

दुनियां में सबसे बड़ा ,ज़म्हूरियत ,का संग भी ।

 

आपसी रिश्ता बढ़ाने , ज़ारी हर , संवाद है 

है यहाँ स्वाधीन सपने ,स्वतंत्र हर ,प्रवाद है ।

 

है  नहीं  , अब कोई  वहशत ,देश ये आज़ाद है 

बढ़ गयी है, अपनी अज़मत ,देश ये आज़ाद है ।

 

मज़हबें  ,  कोई   रहे ,   सहिष्णुता  ,   स्वीकार  है 

मंदिर,मस्ज़िद,गुरूद्वारे,गिरिजा , से बहता प्यार है ।

 

तिरंगा ,  फ़हरा के,  गाएँ , गीत , ये, सौ बार है

हम हैं ,हिन्दुस्तानी ,औ ,भारत पे, जाँ निसार है ।

 

कर नमन ,बलिदान,  उनका ,देश पे , जो, मर मिटे 

क्रांतिकारी औ अहिंसा से ,जो सब कुछ ,कर मिटे

 

याद कर , उन वीरों की , अब देश ये आज़ाद है 

हो फ़तह  , सच्चाई की ,  अब देश ये  आज़ाद है ।

 

जागी सी है ,  दिल की,  हसरत, देश ये आज़ाद है 

माँगो, 'क्रांति' , मौला --बरक़त , देश ये आज़ाद है ।

 

है  नहीं  , अब कोई  वहशत ,देश ये आज़ाद है 

बढ़ गयी है, अपनी अज़मत ,देश ये आज़ाद है ।

 

साभार 

 

डॉ क्रांति चन्दन जयकर 

सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष(प्रभारी)

चर्म,कुष्ठ एवं यौन रोग विभाग

इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान 

शेखपुरा , पटना- 14

मो-08969953194



Related News


जरूरी है पत्रकारों की पूरी सुरक्षा- वरुण गाँधी

PM मोदी का एक दिवसीय बनारस दौरा नमामि गंगे

शराब ने उजाड़ी हजारो की दुनिया

न कोई सरोकार, न कोई पॉलिसी फिर भी कहा "अन्नदाता

खुद पति की मौत की खबर पढ़ी इस न्यूज एंकर

मजदूरों और दलितों के मसीहा 'बाबू जगजीवन राम

चंपारण सत्याग्रह को याद करने का समय

हाजीपुर के कुंदन कुमार का भारतीय वन सेवा में देश

क्रिकेट की पिच से लेकर राजनेता तक सिद्धू का सफर

बच्चे देश के हैं लावारिस नहीं- सरकार 20 लाख स्ट्रीट

गुरमेहर के पक्ष में उतरी मां,पाक पर टिप्पणी की बताई

अपने मार्गदर्शकों को दरकिनार किया था मुलायम ने

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com