Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


भितरघात- सबको है टीस अपनो की बेरूखी से

By समाचार नाउ ब्यूरो | Publish Date:16:01:18 PM / Tue, Jan 5th, 2016 | Updated Date:normal


फालोअप बिहार विधान सभा चुनाव 2015 सनतान व्यवस्था के प्रमाणिक सत्य के आधार पर कहा गया है कि तुलसी दास ने इसे लिखा भी है ...... आपस फूट कहां भल भयउ...... रावण बालि दुनव घर गयउ.......... यह उस समय सामज का मजमून है जो सत्ययुग... द्वापर या त्रेता जैसे समाजकाल को बताता है जिसमें मानवसेवा राजधर्म होता था... बिहार भी विकास के लोकतंत्र को गढ रहा है ओर नए आयामों को लेकर तैयार हो रहा है... विकास के लिए सभी तैयार हो रहे हैं और यही वजह है लोकतंत्र में जो लोग राजनीतिक विकास में अपनो से लाभ नहीं पा रहे हैं वे उस लोकतांत्रिक व्यवस्था से खुद को अलग करते जा रहे हैं कल तक जिसकी अलख जगाकर जयकारा कर रहे थे... 2014 के लोक सभा चुनाव से बदले बिहार के राजनीतिक मिजाज से बहुत कुछ बदल गया... 2005 में लालू के सोशल इंजीनियरिंग में विकास की तेज रफतार से भितरघात करने वाले नीतीश लालू के छोटे भाई बन गए और फिर उसी रथ पर चढ गए जिससे लालू के वोट बैंक में सेंधमारी कर ली जाय ताकी सत्ता बची रही... हालाकि लालू यादव के साथ रथ पर नीतीश सवार क्या हुए नीतीश के साथ विकास की बात के साथ जुडे और सथ चले लोग नीतीष के रथ से उतर गए.. बिहार अपना है लेकिन कई अपने पराए हो गए हैं हालांकि राजनीति में कहा जाता हेै कि कोई किसी का दुश्मन नहीं होता जब जैसी राजनीतिक जरूरत हो उसी तरह से काम कर लिया जाता है... यह तो कुछ हद तक सही है कि राजनीति में कोई दुश्मन नहंी होता लेकिन शायद बदली राजनीति का तकाजा है कि नए शब्द आ रहे हैं राजनीति में कोई किसी का नहंी होता... जैसी जरूरी वैसी राजनीति .... अपनी राजनीतिक गोटी बैठाने में जुटे कब कौन किसके साथ कौन सा घात करेंगा यह कोई नहीं जानता... बिहार विकास की रफतार की आस लगाए बैठा है कि कल का दिन उनके लिए शुभ होगा और विकास की तेज रफतार बदलाव लाएगी... लेकिन विकास के आधारपर होने वाली राजनीतिक साझेदारी के कई आयामों को अपने में समेटे हुए है और यही बजह है कि बिहार की आस टूटी है और कई लोग अपनो से अलग हो रहे हैं मिषन 2015 के फतह का मजमून बनाने में जुटे राजनीतिक दलों में कोई बचा नहीं जहां हंगामा न हुआ हो राजनीति दलों पर अनदेखी का अरोप न लगा हो.... एक बार दलो ं के बागियो ंको दिखाते हैं बागी जो खेल बिगाड गए ..... सस्तीपुर- विधान सभा में भाजपा के बागी चन्दन कुमार ने पार्टी से अलग होकर परेशानी खडी की है कल्याणपुर- लोजपा के प्रीस कुमार को अपने दल की रेखा देवी और संतोष पासवान से सामना करना होगा इसी तरह जदयू के महेश्वर हजारी के लिए उनके दल के राम बालक पासवपन परेशानी का कारण बने हैं वारिसनगर- लोजपा के चन्द्रेश्वर राय यादव को बगावत का सामना करना होगा... भाजपा नेता बीके सिंह यहा से सीट को लोजपा दिए जाने से नाराज हैं माहिउददीननगर- राजद प्रत्याषी अजा यादव को पूर्व विधायक अजय कुमार बुल्गालिया से तो भाजपा प्रत्याषी सतेन्द्र सिंह को अपने ही दल के राजेश सिह से विरोध का सामना करना होगा मोरवा- मोरवा में बीजेपी प्रत्याषी सुरेष राय को अपने दल के अभय कुमार सिंह से लडना होगा गोविन्दपुर- भाजपा के फूलादवेी यादव के विरोधम ें भाजपा के श्रवण कुमार और रालोसपा के मो कामरान निर्दलीय मैदान में है नवादा- रालोसपा ने इन्द्रदेव पासवपन को उतार इससे नाराज होकर भाजाप के रंजीत कुमार सिंह शिव सेना से मैदान मे उतर गए हैं बखरी- भाजपा ने रामानन्द राम को टिकट दिया है उनके खिलाफ पार्टी के सुरेन्द्र पासवान खडे हो गए है। लोजपा के दलित सेना से दासो पासवपान भी बागी हैं जबकि याहा पर एनडीए से भजपा को सीट मिली है मटिहानी- भाजपा ने यहा से सर्वेष कुमार को टिकट दिया है इसके विरोध में भाजपा के पुराने नेता ललन प्रसाद सिंह विरोध में खडे हो गए हे चकाई - लोजपा के विजय सिंह का विरोध करते हुए हम के साथ रहे सुमित कुमार सिंह जो नीतीश सरकार में कृषि मंत्री रहे और मांझी के सिपहसलाहकार रहे नरेन्द्र सि हके बेटे है। और वर्तमान में विधायक हैं का विरोध सहना पडेगा... तारापुर- जदयू के मेवा लाल चैधरी की मुखलफत करते हुए कांग्रेस के संजय कुमार ने झामूमों के टिकट पर नामांकन कर दिया है जमालपुर- जदयू के शैलेस कुमार का विरोध करते हुए राजद के संजय कुमार सिंह और कांग्रस के संजय यादव ने पर्चा भर दिया हे गोपालपुर- भाजपा के अनिल यादव के विरोध में पूर्व विधायक अमित राणा और सूरज भगत मैछान में है मुंगेर- भाजपा के पीके यादव के विरोध मे ंएनडीए के घटक दल हम के सुबोध वर्मा के विरोध में उतर गए हैं विहपुर- राजद की वर्शा रानी का विरोध राजद के पूर्व नेता लालबहादुर शास्त्री कर रहे हैं अमरपुर- भाजपा के सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा बागी बन गए हैं और भाजपा की गणित विगाड रहे है। धौरौया- हम के बागी गणेष पासपन ने सपा से पर्चा भरा... भाजपा के बागी श्रीकांत रजक ने निर्दलय उम्मीदवारी दी है रोसडा - कांग्रस प्रत्याषी के अशोक कुमार को अपने ही दल की नेत्री सरिता देवी से आमना सामना है हसनपुर- रालेासपा प्रत्याषी विनोद चैधरी निशाद को अपने घटक दल भजपा के मनोरंजन राय से निपटन होगा वहंी महागठबंधन के जदयू के प्रत्याषी राजकुमार राय को राजद के सुनील कुमार पुष्पम से निपटना हेागा भागलपुर- भजपा से पार्टी सासंद अष्विनी चैबे के बेटे को उम्मीदवार बनाए जाने के विरोध में भाजपा के विजय साह और निरंजन साह मैदान मे ंउतर गए हैं दोनो निर्दलीय हैं नाथनगर- जदयू से पूर्व प्रत्याषी अबू कैसर ने पप्पू यादव की पार्टी ज्चाइन कर ली और राजद के संजय कुमार ने निर्दलीय नामांन कर दिया है जो महागठबंधन8 के लिए चनौती बन गए है। बेलहर- भाजपा के बेलहर विधायक रहे राजकिशोर प्रसाद उर्फ पप्पू यादव ने झामूमों से पर्चा दाखिल कर दिया हेै... मोहिउददीननगर- नीतीश सरकार में प्राक्लन समिति के अध्यक्ष रहे इजहार अहमद का टिकट जदयू ने काटा तो वे निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गए हें एंकर- राजनीतिक दलों


Related News


जरूरी है पत्रकारों की पूरी सुरक्षा- वरुण गाँधी

PM मोदी का एक दिवसीय बनारस दौरा नमामि गंगे

शराब ने उजाड़ी हजारो की दुनिया

71 वे स्वतंत्रा दिवस पे डॉ क्रांति चन्दन जयकर की देश

न कोई सरोकार, न कोई पॉलिसी फिर भी कहा "अन्नदाता

खुद पति की मौत की खबर पढ़ी इस न्यूज एंकर

मजदूरों और दलितों के मसीहा 'बाबू जगजीवन राम

चंपारण सत्याग्रह को याद करने का समय

हाजीपुर के कुंदन कुमार का भारतीय वन सेवा में देश

क्रिकेट की पिच से लेकर राजनेता तक सिद्धू का सफर

बच्चे देश के हैं लावारिस नहीं- सरकार 20 लाख स्ट्रीट

गुरमेहर के पक्ष में उतरी मां,पाक पर टिप्पणी की बताई

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com