Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


बिहार में इंटर टॉपर्स घोटाले के बाद सामने आया बीएड घोटाला

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:18:46:28 PM / Sat, Jun 11th, 2016 | Updated Date:normal


पटना । शिक्षा विभाग और शिक्षा माफिया ने मिलकर बिहार मे चल रहे शिक्षा व्यवस्था की किरकिरी इसतरह कर दी है कि पूरे देश में बिहार का नाम खराब हो गया है। सूबे में इंटर टॉपर्स घोटाले का मामला अभी खत्म नहीं हुआ है की अब एक और घोटाला सामने आ गया है। जी हां बीएड घोटाला। यह कारनामा भी किसी और कॉलेज का नहीं बल्कि बीआर कॉलेज भगवानपुर का ही है। विशुन राय कॉलेज द्वारा राजदेव राय बीएड डिग्री कॉलेज की संबद्धता वीआरए विश्व विद्यालय से प्राप्त की गई है। इस कॉलेज के विद्यार्थी भी सूबे में टॉप कर रहे हैं।
टॉप टेन में इसी कॉलेज के छात्र आते हैं। जहां का रिजल्ट 96 प्रतिशत से अधिक है। वहीं आपको बताते चलें की इस कॉलेज के 2013 से 14 और 2014 से 15 के बीएड के रिजल्ट चौकाने वाला हैं। इन दोनों बर्षो का रिजल्ट जहां 96 फीसदी से अधिक है। वहीं वर्ष 2014 से 15 में सिर्फ तीन छात्र फेल हुए हैं तो 4 छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग है जबकि इनकी थ्योरी का नंबर 50 से 60% का है। तो वर्ष 2013 -14 सत्र में भी 88 से अधिक छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।
जी हां ये सुनकर आपको आश्चर्य होगा कि यह अंगूठा छाप व्यक्ति कैसे बीएड कॉलेज चला रहा है। तो हम आपको बताते चलें कि जिस राजदेव राय के नाम पर बीएड डिग्री कॉलेज है वह अंगूठाछाप है। सफेद कपडा पुरानी राजदूत बाइक इनकी पहचान है। सुबह-शाम साग सब्जियों के खेत में मजदूरों के पीछे खड़े होकर बात करने वाले राजदेव राय टॉपर्स घोटाले के बाद से भूमिगत हो चूके हैं।
बिहार बोर्ड में जितनी पकड़ प्रिंसपल अमित कुमार की थी उससे अधिक पकड़ उसकी बिहार विश्वविद्यालय में भी थी। जिसकी वजह से जैसा चाहा वैसा परिणाम उसे मिलता था। वर्ष 2011 में राजदेव राय डिग्री कॉलेज का स्नातक का परीक्षा केंद्र जमुनी लाल महाविद्यालय में पड़ा तो परीक्षार्थियों ने नकल करने के लिए तोड़ फोड़ करते हुए धमाल मचाया था। वहीं जब यह मामला विश्वविद्यालय के परीक्षा बोर्ड के सामने आया तो उस समय डॉ रवि वर्मा कुलपति और परीक्षा नियंत्रक अरुण कुमार सिंह ने बोर्ड कॉलेज की स्नातक परीक्षाओं को अगले 5 साल तक विश्वविद्यालय मुख्यालय में कराने का फैसला दिया था।
लेकिन अमित कुमार ने अपनी ताकत और तिकड़मबाजी से इसे रोक लगाते हुए फैसले को वापस लेकर पूर्ववत: आदेश जारी करा दिया था। यह आदेश कुछ ही महीनों के भीतर छात्रों की परेशानी का हवाला देकर बोर्ड ने जारी कर दिया था। बिहार विश्वविद्यालय द्वारा 3 महीने पूर्व ही विशुन राय टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की मानता दी गई थी।



Related News


जरूरी है पत्रकारों की पूरी सुरक्षा- वरुण गाँधी

PM मोदी का एक दिवसीय बनारस दौरा नमामि गंगे

शराब ने उजाड़ी हजारो की दुनिया

71 वे स्वतंत्रा दिवस पे डॉ क्रांति चन्दन जयकर की देश

न कोई सरोकार, न कोई पॉलिसी फिर भी कहा "अन्नदाता

खुद पति की मौत की खबर पढ़ी इस न्यूज एंकर

मजदूरों और दलितों के मसीहा 'बाबू जगजीवन राम

चंपारण सत्याग्रह को याद करने का समय

हाजीपुर के कुंदन कुमार का भारतीय वन सेवा में देश

क्रिकेट की पिच से लेकर राजनेता तक सिद्धू का सफर

बच्चे देश के हैं लावारिस नहीं- सरकार 20 लाख स्ट्रीट

गुरमेहर के पक्ष में उतरी मां,पाक पर टिप्पणी की बताई

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com