- Home
- spacialstory
- News in detail
लाखवी को लेकर भारत का विरोध
By
समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:17:48:18 PM / Fri, Mar 13th, 2015 | Updated Date:normal
भारत ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी को रिहा करने के पाकिस्तान की अदालत के आदेश पर पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को सम्मन किया. विदेश सचिव का कार्यभार देख रहे सचिव (पूर्व) अनिल वाधवा ने बासित को सम्मन किया.
इसके पहले लश्कर के आतंकी जकीउर रहमान लखवी की रिहाई के इस्लामाबाद की अदालत के फैसले पर ‘‘गहरी नाराजगी’’ जताते हुए भारत ने आज इस फैसले पर पाकिस्तान सरकार के समक्ष कडा प्रतिरोध जताया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मामले को पाकिस्तान में ‘‘उच्च स्तर’’ पर उठाया गया है.
सूत्रों ने बताया, ‘‘भारत इस फैसले से बेहद क्षुब्ध है और इस संबंध में पहला कदम उठाते हुए भारत ने पाकिस्तान सरकार के समक्ष कडा प्रतिरोध जाहिर किया है.’’ भारत की प्रतिक्रिया इस्लामाबाद हाई कोर्ट के लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशन कमांडर लखवी की हिरासत को निरस्त करने के आदेश सुनाए जाने के कुछ ही घंटे के अंदर आयी. लखवी 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था.
लखवी और छह अन्य - अब्दुल वाजिद, मजहर इकबाल, हमद अमीन सादिक, शाहिद जमील रियाज, जमील अहमद और युनिस अंजुम - पर नवंबर 2008 में हुए मुंबई हमलों की साजिश रचने और उसे अंजाम देने का आरोप है. हमले में 166 लोग मारे गए थे.
Share
Related News
जरूरी है पत्रकारों की पूरी सुरक्षा- वरुण गाँधी
PM मोदी का एक दिवसीय बनारस दौरा नमामि गंगे
शराब ने उजाड़ी हजारो की दुनिया
71 वे स्वतंत्रा दिवस पे डॉ क्रांति चन्दन जयकर की देश
न कोई सरोकार, न कोई पॉलिसी फिर भी कहा "अन्नदाता
खुद पति की मौत की खबर पढ़ी इस न्यूज एंकर
मजदूरों और दलितों के मसीहा 'बाबू जगजीवन राम
चंपारण सत्याग्रह को याद करने का समय
हाजीपुर के कुंदन कुमार का भारतीय वन सेवा में देश
क्रिकेट की पिच से लेकर राजनेता तक सिद्धू का सफर
बच्चे देश के हैं लावारिस नहीं- सरकार 20 लाख स्ट्रीट
गुरमेहर के पक्ष में उतरी मां,पाक पर टिप्पणी की बताई