Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:18:45:30 PM / Sun, Aug 14th, 2016 | Updated Date: Fri ,10 Feb 2017 11:02:42 am
रांची झारखंड सरकार आम जनों को लेकर नई रणनीति पर काम कर रही है अप्रैल से झारखंड के 6 जिलों के लोगो ंको किरासन तेल की सब्सिडी सीधे उनके खाते में जाएगी
सुदुर क्षेत्र के उजाले का पावर हाउस माने जाने वाले किरसन तेल की कालाबाजरी और विचैलियों को खत्म करने के लिए सरकार ने नीति बनायी है उसके तहत अब किसानसों को सब्सिडी का पैसा सीधे उनके खाते मे जाएगा मामला साफ है कि जरूरतमंदों को तेल भी मिलेगा और उनके वजिब हक की हिस्सेमारी भी नहीं होगी झारखंड में 1 अप्रैल से यह योजना लागू हो जाएगी इस योजना के लागू होने से कुछ हद तक सुघार होगा गांवों में गरीबों की हकमारी करने वाले लोगों को सरकार इस व्यवस्था से अलग करेगी
1. किरासन तेल के कालाबाजारी पर रोक लगेगी
2. 6 जिले से ट्रायल हो रहा है सफल होने के बाद योजना पूरे झारखं डमें लागू होगी
सरकार बिजली को गांव तक पहुचाने का दावा तो कर रही है लेकिन उसमें अभी कितना समय लगेगा इसकी कोई तय सीमा नहीं है लेकिन गांव के घरों में उजाला करने वाले किरासन के कालाबाजारी पर सरकार रोक लगा लेती है तो यह एक साहसिक और बडा कदम माना जाएगा जो इस योजना से कुछ हद तक रूकेगा जरूर
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.