Breaking News
समाचार नाऊ ब्यूरो - गिरिडीह के झंडा मैदान में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने अपनी 44वा स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया । इस समारोह में भारी संख्या में जेएमएम कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। बतौर मुख्य अतिथि झारखण्ड के पुर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुवे कहा की राज्य की भाजपानीत सरकार झारखण्ड के मूल वासी , आदिवासी और पिछड़े वर्गो के साथ स्थानीय निति, सी एन टी /एस पी एक्ट को ओजार बनाकर छलने व ठगने का... और भी
Sat ,15 Sep 2018 02:09:35 pm
समाचार नाऊ ब्यूरो - राजधानी रांची में एक के बाद एक छात्राओ की मौत की गुत्थी नहीं सुलझने से रांची पुलिस पर से शहरवासियो का विस्वास उठते ही जा रहा है। रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड स्थित गोल इंस्टीट्यूट में मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा इक्षिता सिंह के मौत की गुत्थी भी पुलिस नहीं सुलझा प् रही है जिससे विद्यार्थियो और शहरवासियो में काफी आक्रोश है।
इक्षिता सिंह को इंसाफ दिलाने को लेकर झारखण्ड विकास मोर्चा... और भी
Sat ,15 Sep 2018 02:09:35 pm
समाचार नाऊ ब्यूरो - गढ़वा पुलिस ने गुप्त सुचना के अधार पर कुख्यात अपराधी विकाश दुबे के चार गुर्गे को चार पिस्टल चार मोबाइल के साथ किया गिरफतार गिरफतार अपराधी विकाश दुबे के आवास कांडी थाना के चोका गाव से किया गिरफतार .गिरफतार अपराधियों के द्वारा दुसरे जिला में घटना को अंजाम देने के फ़िराक में थे कई कांडो में जेल भी जा चुके है .एसपी ने बताया की सुचना मिलते ही चार थानों को अलर्ट कर इनलोगों को पकड़ना पडा .वही... और भी
Sat ,15 Sep 2018 02:09:35 pm
समाचार नाऊ ब्यूरो रांची : सीएनटी-एसपीटी में संशोधन संबंधी बिल करीब ढाई माह से राज्यपाल द्रौपदी मुरमू की सहमति के लिए पड़ा है. एक्ट में संशोधन का प्रस्ताव 23 नवंबर को विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पारित हुआ था. सरकार ने सहमति के लिए 18 दिसंबर को इसे राजभवन भेजा था. करीब ढाई माह हो गये, बिल पर अब तक सहमति नहीं मिली है. राज्यपाल की स्वीकृति के बाद इसे गृह मंत्रालय को भेजा जाना है. गृह मंत्रालय के माध्यम से प्रस्तावित संशोधन... और भी
Sat ,15 Sep 2018 02:09:35 pm
समाचार नाऊ ब्यूरो- सिलेंडर के दामो में लगातार हो रही वृद्धि और बढ़ती महंगाई के खिलाफ कोंग्रेस महिला विंग ने प्रदर्शन किया।रांची के अलबर्ट एक्का चौक पर महिला कोंग्रेस ने प्रधानमन्त्री का पुतला फूंककर विरोध दर्ज किया।मौके पर महिला अध्यक्ष ने कहा की सरकार महंगाई में अंकुश लगाने को विफल है।और अब ऐसा लगता है कि अगर महंगाई इसी तरह बढ़ती रही गैस छोड़ अब उन्हें लकड़ी जलाकर खाना बनाना पड़ेगा।
... और भीसमाचार नाऊ ब्यूरो - पाकुड़ के पाकुडिया में धान क्रय केन्द्र खोला गया...फिलहाल किसानों से धान क्रय केन्द्र में एक क्विंटल में पाँच किलोंकाट लिया जाता है..यानी एक क्विंटल धान का वजन लैम्पस के पदाधिकारी पाँचकिलों धान कम कर किमत तय करते है....किसानो को कहा जाता है सरकार का पत्रहै लेकिन किसानो को पत्र नहीं दिखाया जा रहा है...इसपर वरीय पदाधिकारीकुछ भी कहने से बच रहे है....नेकोफ(nacof) संस्था धान खरीद रही है औरलैम्पस के पदाधिकारी बैठकर खरीद रहे है....यहा गडबडी... और भी
Sat ,15 Sep 2018 02:09:35 pm
समाचार नाऊ ब्यूरो - स्वास्थय मंत्री के गृह जिले पलामू में आधा दर्जन स्वास्थय कर्मीयों की जमकर धुनाई कर दी गई। तय समय पर मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाने की सजा मुखिया ने दी। जिसके खिलाफ पलामू के स्वास्थय कर्मीयों ने कामकाज ठप्प कर दिया है।
दरअसल पलामू के सतबरवा प्रखंड मुख्यालय में पंचायत स्तर पर मेडिकेटेड मच्छरदानी वितरण किया जाना था। जहां स्वास्थय कर्मी घंटे दो घंटे देर से पहुंचे। जिसके बाद उन्हें सतबरवा मुखिया संजय मिश्रा के... और भी
Sat ,15 Sep 2018 02:09:35 pm
समाचार नाऊ ब्यूरो - पति की मौत तो यूँ ही किसी महिला के लिये पहाड टूटने जैसा हौता है । उस पर अपने शौहर के शव को अपने देश और अपने घर में दफनाने का दर्द लिये पिछले डेढ महीनों से अपने मासूम बच्चों के साथ शव का इंतजार किसी परिवार के लिये कितना दर्द भरा हो सकता है इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है ।
ये हैं कोडरमा के चेचाई की रहने वाली रबिया खातून । जिनके शौहर मुमताज... और भी
Sat ,15 Sep 2018 02:09:35 pm
समाचार नाऊ ब्यूरो - पाकुड़ के महेशपुर प्रखंड़ में इंद्रा आवास और राशन कार्डनहीं मिलने को लेकर मालधारा गाँव के दर्जनों ग्रमीणों ने प्रखंड मुख्यालयके सामने विरोध प्रदर्शन किया ….. गाँव मे 30 घर आदिम जनजाति पहाडियासमुदाय का है जिसमे से गाँव मे सिर्फ 3 परिवार को छोड़ कर किसी भी परिवारको विभाग द्वारा सरकारी राशन उपलब्ध नहीं कराया गया है......
.पूरे गाँवमे सिर्फ दो व्यक्ति को इंद्रा आवास का लाभ मिल पाया है ग्रामीणों नेआरोप लगाया है कि सरकार द्वारा... और भी
Sat ,15 Sep 2018 02:09:35 pm
समाचार नाऊ ब्यूरो - पाकुड़ जिला को पुरी तरह ओडीएफ करने के लिए जिला प्रशासनने कमर कस ली है.....डीसी ने कार्यशाला आयोजन कर पेयजल एवं स्वच्छताविभाग के सभी पदाधिकारी,कर्मी समेत प्रखंड़ स्तर के सभी कर्मीयों कोप्रेरित किया...इसके लिए बाहर से ट्रेनर मंगवाया गया था....जिले के हर घरमें शौचालय बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया.....साल के अंत तक जिलेको ओडीएफ बनाने का निर्णय लिया गया...इस कार्यशाला में बाहर आये ट्रेनरने सभी सहिया को प्रशिक्षण भी दिया ....
... और भीAll rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.