Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Fri ,03 Mar 2017 07:03:59 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - पाकुड़ के महेशपुर प्रखंड़ में इंद्रा आवास और राशन कार्डनहीं मिलने को लेकर मालधारा गाँव के दर्जनों ग्रमीणों ने प्रखंड मुख्यालयके सामने विरोध प्रदर्शन किया ….. गाँव मे 30 घर आदिम जनजाति पहाडियासमुदाय का है जिसमे से गाँव मे सिर्फ 3 परिवार को छोड़ कर किसी भी परिवारको विभाग द्वारा सरकारी राशन उपलब्ध नहीं कराया गया है......
.पूरे गाँवमे सिर्फ दो व्यक्ति को इंद्रा आवास का लाभ मिल पाया है ग्रामीणों नेआरोप लगाया है कि सरकार द्वारा चलाया जा रहे कल्याणकारी योजनाओ का लाभसिर्फ सरकारी बाबुओ और पंचायत के बिचलिओ को ही प्राप्त है हमारे गाँव मेबिरसा आवास, प्रधानमंत्री आवास को लेकर अबतक कोई भी प्रखंड के अधिकारीहमारे गाँव मे नहीं पंहुचा है इन सभी समस्याओ को लेकर महिलाओमें काफीआक्रोश बयाप्त है ....
महिलाओं को नदी से पानी लाना पड़ता है...नदी कापानी पीते है.....गांव के सभी लोग रोजगार की तलाश में बंगाल पलायन करजाते है......प्रखंड़ के पदाधिकारी जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वसनग्रामीणों को दिया...
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.