Breaking News
By समाचार नाउ ब्यूरो | Publish Date: Sun ,30 Dec 2018 08:12:11 pm |
समाचार नाउ ब्यूरो- मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य को बसाने में विस्थापित परिवारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। झारखंड राज्य को विस्थापन विरासत में मिली थी। वर्तमान सरकार के गठन के बाद से ही सरकार का यह लक्ष्य रहा है कि पहले पुनर्स्थापन फिर विस्थापन। राज्य में जितने भी विस्थापित परिवार हैं, उन्हें पक्के मकान बनाकर देना राज्य सरकार की प्राथमिकता रही है। नवनिर्मित विधानसभा परिसर के आसपास क्षेत्र में जितने भी गरीब परिवार के लोग झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं, उन्हें किसी एक स्थान पर कॉलोनी बनाकर प्रति परिवार को 2 रूम, किचन, शौचालय वाला एक यूनिट सरकार द्वारा दिया जाएगा। उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हटिया विस्थापित परिवार समिति द्वारा आयोजित वनभोज सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहीं
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि- आदर्श कॉलोनीे की तर्ज पर विकसित होने वाले कॉलोनी में मैरिज हॉल, पार्क इत्यादि की भी सुविधा रहेगी। गरीब परिवार के लोगों को घर के साथ साथ भोजन की भी व्यवस्था हो इसके लिए रोजगार भी उपलब्ध कराए जाएंगे। वैसे गरीब बच्चे-बच्चियां जो कम पढ़ी-लिखी हैं, उन्हें हुनरमंद बनाया जाएगा। अनस्किल्ड बच्चे-बच्चियों को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर स्किल्ड बनाया जाएगा ताकि वे रोजगार से जुड़ सकें और सम्मान की जिंदगी जी पाएं।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य की सबसे बड़ी पंचायत विधानसभा आपके जमीन पर ही बना है, आपने विस्थापित होकर जमीन दिया है। आप सभी विस्थापितों का सर्वांगीण विकास हो, यह सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विस्थापित परिवार के लोगों से यह अनुरोध किया कि वे अपने बच्चे बच्चियों को कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित अवश्य करें। आप अपने बच्चे बच्चियों की एक लिस्ट तैयार करें। राज्य सरकार उन्हें कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत स्किल्ड करेगी
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.