Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


रेल मंत्रालय राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती के लिए 2 अक्‍तूबर तक ‘स्‍वच्‍छता ही सेवा पखवाड़ा’ मनाएगा

By समाचार नॉऊ ब्यूरो | Publish Date: Sun ,16 Sep 2018 10:09:26 am |


समाचार नॉऊ ब्यूरो- रेल मंत्रालय राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए 15 सितंबर, 2018 से 2 अक्‍तूबर, 2018 तक अपने समस्‍त नेटवर्क पर ‘स्‍वच्‍छता ही सेवा पखवाड़ा’ मनाएगा।

‘पखवाड़ा’ के लिए विस्‍तृत दिशानिर्देश तैयार कर लिए गए हैं और भारतीय रेल की प्रत्‍येक इकाई को वितरित कर दिए गए हैं। रेलवे का सारा नेटवर्क सर्वाधिक प्रभावी तरीके से ‘पखवाड़ा’ मनाने के लिए कमर कस रहा है। रेल एवं कोयला मंत्री श्री पीयूष गोयल ने रेल प्रशासन को बेहद सफल बनाने एवं रेलवे स्‍टेशनों तथा रेलगाडि़यों में स्‍वच्‍छता पर विशेष फोकस देने के निर्देश दिए हैं। रेलवे बोर्ड के अध्‍यक्ष श्री अश्विनी लोहानी ने भी निर्देश दिया है कि सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस अभियान के बारे में अवगत कराया जाना चाहिए तथा उन्‍हें ‘स्‍वच्‍छता पखवाड़ा’ के दौरान विभिन्‍न कार्यकलापों में गंभीरतापूर्वक भाग लेना चाहिए।

स्‍वच्‍छता पखवाड़ा के दौरान, रेलवे ट्रैक पर 100 किमी से अधिक वृक्षारोपण की योजना बनाई गई है। इस पखवाड़े के दौरान महात्‍मा गांधी से जुड़े 43 स्‍टेशनों एवं ऐतिहासिक स्‍थानों तथा दिल्‍ली, आगरा और जयपुर के स्‍वर्णिम त्रिकोण के निकट के 28 स्‍टेशनों पर पहुंचने के लिए उनसे जुड़ी संपर्क सड़कों की सफाई की जाएगी। महात्‍मा गांधी से जुड़े रेलवे स्‍टेशनों पर थीम आधारित पेंटिंग की जाएगी। 2 अक्‍तूबर, 2018 तक सभी कोचों पर स्‍वच्‍छता लोगो एवं राष्‍ट्रीय ध्‍वज प्रदर्शित किए जाएंगे।

स्‍वच्‍छता पखवाड़ा सभी रेल कर्मचारियों को स्‍वच्‍छता वचन दिलाने के जरिये आरंभ होगा। इसके बाद ‘पखवाड़े’ के प्रत्‍येक दिन को स्‍वच्‍छता से संबंधित एक विशिष्‍ट थीम के साथ जोड़ा गया है। प्रत्‍येक दो दिनों को भारतीय रेल के पूरे नेटवर्क में स्‍वच्‍छ स्‍टेशन, स्‍वच्‍छ रेलगाड़ी, स्‍वच्‍छ नीर, स्‍वच्‍छ परिसर, स्‍वच्‍छ संवाद, स्‍वच्‍छ जागरुकता को समपि弁ࠀत किया जाएगा।

‘ स्‍वच्‍छता ही सेवा’ पहल को बेहद सफल बनाने के लिए सोशल मीडिया, नुक्‍कड़ नाटकों, ऑडियो/वीडियो क्लिप का उपयोग करते हुए रेल यात्रियों को प्रोत्‍साहित एवं संलिप्‍त करने के लिए सघन जागरुकता अभियान को शामिल करने का फैसला किया गया है।, छात्रों, परिवारों, पेंशनधारकों, एसएचजी एवं अन्‍य हितधारकों को भी ‘स्‍वच्‍छता ही सेवा पखवाड़ा’ की विभिन्‍न गतिविधियों में प्रतिभागी बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।



Related News


गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़

चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-

गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या

15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड

गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ

युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन

कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल

प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा

प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर

आतंकवादी मसूद  अज़हर के सर कलम करने वाले को

वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com