Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड से अछूता नहीं रहेगा- योगी

By समाचार नाउ ब्यूरो | Publish Date: Sun ,30 Dec 2018 08:12:04 pm |


समाचार नाउ ब्यूरो लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को शहीद रोशन सिंह के गांव पहुंचकर उनकी प्रतिमा का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 70 सालों मे इस देश को जो नही मिला वह मोदी सरकार ने दिया है। 15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड से अछूता नहीं रहेगा। 50 हजार पुलिस की भर्ती हमारी सरकार करने जा रही है। नौ जवानों से अपील करते हैं कि वह मेहनत करें और परिक्षा दें ताकि उनको नौकरी मिल सके

उन्होंने जिले के लिए 250 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इससे पहले उन्हें सुनने आए कार्यकर्ताओं के बीच में कुर्सी के लिए भगदड़ मच गई। पुलिस ने किसी तरह कार्यकर्ताओं को शांत कराया, तब जाकर कार्यक्रम शुरू हो पाया।सीएम के आने पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, लेकिन सुरक्षा में बड़ी चूक होती नजर आई। उनको सुनने आई जनता में कुर्सी के लिए भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागते नजर आए जिससे अफरा-तफरी जैसी स्थिति पैदा हो गई। किसी तरह लोगों को समझा कर वहां बैठाया गया तब जाकर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम शुरु हुआ

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के बात अन्याय नही होगा। अगर नौकरी मे धांधली होती है तो इस बार उन्हे बख्शा नहीं जाएगा। वे जेल तो जाएंगे ही साथ ही उनकी संपत्ति भी जब्त कर ली जाएगी। हमारी सरकार ने निवेश की संभावनाए बढ़ाई है। शाहजहांपुर मे एक दूध की नई डेयरी खुलेगी। जिससे यहां की जनता को शुध दूध मिल सके। खुदागंज में जो कार्य होना है। उसको कार्यदायी संस्था जल्द कार्य को पूरा करना सुनिश्चित करें।

इसी बीच मुख्यमंत्री योगी जब भाषण दे रहे थे। तभी एक युवक आया और सभा में कुर्सी पर खड़े होकर कहने लगा कि सीएम सहाब हमारी भी सुन लो। जिला प्रशासन हमारी नहीं सुनता है। इस पर पुलिस ने किसी तरह से उस युवक को वहां से हटाया। दूसरी ओर किसानों ने सीएम के सामने ही धान खरीद और गन्ना खरीद मे हो रही दलाली को लेकर नाराजगी जताई और जमकर नारेबाजी की। हालांकि किसानों ने जब हंगामा शुरू किया तभी फौरन सीएम योगी मंच से उतर गए



Related News


गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़

चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-

गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या

गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ

युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन

कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल

प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा

प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर

आतंकवादी मसूद  अज़हर के सर कलम करने वाले को

वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के

सभी राज्यों में उर्वरकों का पर्याप्त भंडार उपलब्ध

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com