Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Sat ,19 Jun 2021 06:06:30 pm |


बिहार : लोक जनशक्ति पार्टी में इन दिनों चल रही उठापटक को लेकर सरगर्मी तेज है. इन सब के बीच शनिवार को कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास भी लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान के साथ खड़े नजर आए. उन्होंने कहा, लोजपा में चिराग पासवान के साथ उनके सांसदों ने जो कुछ किया, वह ठीक नहीं है. आने वाले दिनों में जनता उन्हें सबक जरूर सिखाएगी. वहीं कांग्रेस की टूट को लेकर भक्त चरण दास ने कहा, यह सिर्फ अफवाह है. कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से एकजुट है.यह भी पढ़ें- चिराग की वो एक भूल जिसने 'बंगले' में कर दिया अंधेरा!सांसदों का नहीं कोई जनाधार चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति पारस के बीच असली लोजपा और नकली लोजपा को लेकर चल रही लड़ाई का मामला चुनाव आयोग तक पहुंच गया है. जिसको लेकर कांग्रेस अब चिराग पासवान के साथ खड़ी नजर आ रही है. भक्त चरण दास ने कहा, चिराग पासवान के साथ उनकी पार्टी के सांसदों ने भले ही कुछ लाभ के लिए कोई फैसला ले लिया हो. लेकिन पशुपति पारस गुट के जो सांसद एलजेपी से अलग हुए हैं. उनका कोई जनाधार नहीं है. निर्णय चिराग पासवान का होगा उन्होंने कहा, चिराग पासवान आगे की राजनीति किस आधार पर करेंगे, उनका राजनीतिक बेस क्या होगा, यह उन पर डिपेंड करता है. वो किसके साथ रहना चाहते हैं, एनडीए के साथ ही रहना चाहते हैं या फिर वे किसी और दल के साथ गठबंधन करके आगे की राजनीति करना चाहेंगे. वे खुद एक रमे हुए राजनीति खिलाड़ी हैं. जदयू द्वारा लगातार कांग्रेस में टूट को लेकर किए जा रहे दावे को भक्त चरण दास ने सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा है कि हमारी पार्टी मजबूत स्थिति में है. पार्टी के विधायक पूरी तरह से बरकरार हैं. सरकार के प्रति जो उनके बयान आते हैं, उसको भी हमने देखा है. इसलिए हम कह सकते हैं कि पार्टी में कोई टूट नहीं होने वाली है.किसी नेता का दूसरे दल के नेता के साथ बातचीत होना, मतलब यह नहीं होता कि वह टूटने वाली है. या फिर उनके पाले में जाने वाले हैं. हमारा संबंध भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अच्छा है. तो इसका मतलब यह नहीं कि हम नीतीश कुमार के साथ चले जाएंगे. ऐसा कदापि नहीं होगा.यह भी संगठन को मजबूत करने को लेकर भक्त चरण दास ने कहा कि बिहार के शीर्ष नेतृत्व के जितने भी नेता हैं. वे सभी नेता दिल्ली जाएंगे. आलाकमान से उनकी मुलाकात होगी. बिहार के बारे में राजनीतिक हालात पर वहां चर्चा की जाएगी. उसके बाद ही आगे की रणनीति पर हम खुलासा कर सकते हैं. बता दें कि लोजपा पर कब्जे की लड़ाई अब चुनाव आयोग पहुंच गई है. पशुपति पारस गुट और चिराग गुट दोनों ही चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटा चुके हैं. अब चुनाव आयोग को निर्णय लेना है कि लोजपा पारस की है या चिराग की. आज पशुपति पारस गुट भी चुनाव आयोग पहुंचा और चुनाव आयोग को जानकारी दी कि पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चुन लिया गया है.यह भी पढ़ें- पार्टी तोड़कर भी अधर में पशुपति, कहा- गुप्त है मोदी सरकारचुनाव आयोग में जमा किया गया सर्टिफिकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर रिटर्निंग ऑफिसर की तरफ से जो सर्टिफिकेट पारस को मिला है, वह चुनाव आयोग में पारस गुट ने जमा कर दिया. पशुपति पारस का दावा है कि पार्टी के 95% लोग उनके साथ हैं. बता दें कि लोजपा में बड़ी टूट हुई है. छह में से पांच सांसद चिराग से अलग हो गए हैं. चिराग के चाचा और सांसद पशुपति पारस बागी गुट का नेतृत्व कर रहे हैं एवं असली लोजपा होने का भी दावा कर रहे हैं. बागी गुट ने पारस को संसदीय दल का नेता व राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया है. पहले चिराग संसदीय दल के नेता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष थे.यह भी


Related News


गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़

गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या

15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड

गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ

युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन

कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल

प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा

प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर

आतंकवादी मसूद  अज़हर के सर कलम करने वाले को

वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के

सभी राज्यों में उर्वरकों का पर्याप्त भंडार उपलब्ध

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com