Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Mon ,09 Jul 2018 10:07:14 am |
समाचार नाऊ ब्यूरो - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उन्हीं की राह पर चल पड़े हैं. सूबे के मुखिया की सुरक्षा को पहले से और अधिक पुख्ता बनाने के लिए पुलिस की ओर से एक नया प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसमें 40 साल से कम उम्र के रंगरूटों को शामिल किया जायेगा
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को पहले से और ज्यादा पुख्ता करने के लिए पुलिस महकमा तैयारी कर रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर खतरे को देखते अब उनकी सुरक्षा-व्यवस्था और चुस्त दुरुस्त की जायेगी. नये दिशा-निर्देश के तहत सीएम की सुरक्षा में अब 40 साल से ज्यादा उम्र के जवान तैनात नहीं किये जायेंगे. कुल मिलाकर यह कि जिन जवानों की उम्र 40 साल से कम होगी, अब सिर्फ वही सीएम के सुरक्षा घेरे में तैनात रहेंगे
मीडिया की खबरों में यह भी बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में इस तरह का बदलाव पहली बार किया जा रहा है. खबरों में बताया जा रहा है कि एडीजी सुरक्षा विजय कुमार मे इस बाबत डीजीपी ओपी सिंह को प्रस्ताव भेजा है. उनकी सहमति के मिलते ही इस पर अमल किया जायेगामीडिया की खबरों के मुताबिक, प्रदेश पुलिस की विभिन्न इकाइयों से 40 साल के कम उम्र के युवा और तेजतर्रार पुलिसकर्मियों की पहचान कर सीएम की सुरक्षा में लगाया जायेगा. एडीजी सुरक्षा द्वारा भेजे गये प्रस्ताव में कहा गया है कि सीएम योगी की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाये रखने के लिए उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों का चुस्त-दुरुस्त होना बहुत जरूरी है, क्योंकि फिलहाल मुख्यमंत्री के प्रदेश एवं बाहरी प्रदेश के जिलों में अधिक संख्या में दौरे होने हैं.
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.