Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,28 Nov 2017 03:11:44 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने बिहार के पूर्व आइएएस अफसर एनके सिंह को 15वें वित्त आयोग का चेयरमैन बनाया है. एनके सिंह मार्च 2014 से भाजपा के सदस्य हैं और मोदी सरकार ने सोच-समझ कर उन्हें यह जिम्मेवारी दी है. एनके सिंह अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए वन सरकार के दौरान कई अहम पदों पर थे और उन्होंने उस दौरान कई मोर्चों पर बड़ी भूमिका निभाई थी. तीन पुस्तकों के लेखक एनके सिंह खुद को अर्थशास्त्री एवं पॉलिसी एडवाइजर के रूप में पहचाना जाना पसंद करते हैं. वाजपेयी सरकार के कार्यकाल में उनके द्वारा निभायी गयी भूमिका का ही असर है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए - 2 सरकार ने उन्हें 15वां वित्त आयोग की जिम्मेवारी दी है. यह वित्त आयोग पूर्व के वित्त आयोगों से इस मायने में अलग है कि अब योजना आयोग की जगह नीति आयोग ने ले लिया है और इसके तहत केंद्र एवं राज्यों के बीच नये फार्मूले से पैसों व संसाधनों का बंटवारा किया जाना है, जिसमें 15 वित्त आयोग को अहम भूमिका निभानी होगी, जिसके गठन को मोदी कैबिनेट ने पिछले ही सप्ताह मंजूरी दी थी
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.