Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


यासीन मलिक गिरफ्तार मीरवाइज नजरबंद

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Thu ,07 Sep 2017 07:09:49 pm |


समाचार नाऊ ब्यूरो  : जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि हुरियत नेता मीरवाइज उमर फारुक को नजरबंद किया गया. यह कार्रवाई दिल्ली में एनआइए मुख्यालय के बाहर अलगाववादियों द्वारा प्रस्तावित धरने से एक दिन पहले हुई है. अधिकारियों ने कहा कि मलिक को यहां हिरासत में लिया गया और 11 सितंबर तक सेंट्रल जेल भेजा गया. उन्होंने कहा कि अलगाववादियों को कल दिल्ली जाने से रोकने के लिए मीरवाइज को नजरबंद किया गया. हुरियत नेता सैयद अली शाह गिलानी पिछले कई सालों से नजरबंद हैं. मलिक, गिलानी और मीरवाइज ने बुधवार को घोषणा की थी कि वे एनआइए द्वारा कथित उत्पीड़न के खिलाफ दिल्ली में एनआइए कार्यालय के बाहर धरना देंगे.

एनआइए ने हाल में कथित धन शोधन और कुछ अन्य मामलों के संबंध में अलगाववादी नेताओं से जुड़े लोगों की गिरफ्तारियां कीं और छापेमारी की. मालूम हो,कथित हवाला डीलरों और कुछ कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए एनआइए ने बुधवार को कश्मीर घाटी और दिल्ली के विभिन्न भागों में 27 जगहों पर छापेमारी की थी. घाटी में आतंकी गतिविधियों के वित्तपोषण की जांच के संबंध में छापों में करीब 2. 20 करोड़ रुपये नकद जब्त किये. एनआइए के एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार की सुबह शुरू हुए अभियान के दौरान, अलगाववादी और भारत विरोधी गतिविधियों को बड़ावा देने के लिए वित्तपोषण के आरोपियों के घरों और कारोबारी प्रतिष्ठानों पर छापे मारे गये. उन्होंने कहा, 'छापेमारी के दौरान, करीब 2.20 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई.' प्रवक्ता ने कहा कि छापों के दौरान लैपटाॅप, मोबाइल फोन और हार्ड डिस्क सहित विभिन्न डिजिटल उपकरण भी जब्त किये गये.


प्रवक्ता ने कहा कि हवाला आॅपरेटरों-कारोबारियों के संपर्क से जुड़ी डायरियां आदि भी बरामद हुईं. जम्मू कश्मीर के कुछ बैंक खातों की जानकारियां भी बरामद हुईं. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के यात्रा दस्तावेज, जिसमें यूएइ की उनकी यात्रा का पता चलता है, भी बरामद किये गये हैं. कुछ संदिग्धों से उनके पास से हुई बरामदगी के बारे में पूछा जा रहा है.

यह छापेमारी उस समय की गयी जब दो दिन पहले एनआइए ने दो लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें एक स्वतंत्र फोटो पत्रकार भी शामिल है, जो पथराव करने और सोशल मीडिया के जरिये सुरक्षा बलों के खिलाफ समर्थन जुटाने में कथित तौर पर संलिप्त था. एनआइए द्वारा की गयी गिरफ्तारियां और छापेमारी 30 मई को दर्ज मामले की जांच का हिस्सा है जिसमें पाकिस्तान स्थित जमात-उद-दावा और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा नेता हाफिज सईद बतौर आरोपी नामजद है.

एनआइए ने कश्मीर घाटी में अशांति पैदा करने के लिए आतंकवाद और विध्वंसकारी गतिविधियों को कथित तौर पर वित्त पोषण देने के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में ऐसी गतिविधियों के वित्त पोषण के लिए हवाला समेत विभिन्न अवैध माध्यमों के जरिए धनराशि जुटाने और एकत्रित करने के मुद्दे भी शामिल हैं. इसमें पथराव करके, स्कूल जला कर, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा कर और भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ कर घाटी में शांति भंग करने के मामले भी शामिल हैं. 90 के दशक की शुरुआत में जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के पनपने के बाद से यह पहली बार है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने आतंकवादी और अलगाववादी संगठनों को वित्त पोषण मुहैया कराने के संबंध में छापे मारे हैं



Related News


गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़

चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-

गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या

15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड

गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ

युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन

कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल

प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा

प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर

आतंकवादी मसूद  अज़हर के सर कलम करने वाले को

वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com