Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,30 Aug 2017 07:08:57 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो गढ़वा : झारखंड में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का अंतर्कलह धीरे-धीरे सतह पर आने लगा है. गढ़वा में मंगलवार को राज्य के मुखिया रघुवर दास ने सनसनीखेज बयान दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी के बड़े नेता कार्यकर्ताअों से गुटबाजी करवा रहे हैं. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. पलामू संभाग के पार्टी कार्यकर्ताओं का सीधा संवाद कार्यक्रम शहर के उत्सव गार्डेन में संपन्न हुआ़ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री दास ने बिना किसी का नाम लिये कहा कि ऊपर के नेता कुछ निचले कार्यकर्ताओं से गुटबाजी करा रहे है़ं लेकिन इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं, यह उनसे छिपा हुआ नहीं है़ इससे कार्यकर्ताओं को बचना होगा. उन्होंने कहा कि एक प्रतिशत लोग पूरा वातावरण दूषित किये हुए है़ं
उन्होंने कार्यकर्ताओं को टीम वर्क से काम करने को कहा़ श्री दास ने कहा कि ठेका-पट्टा की राजनीति नहीं करे़ं दोनों अलग-अलग चीजें है़ं राजनीति विशुद्ध रूप से सेवा भावना से होनी चाहिए़ सत्ता सेवा का माध्यम होनी चाहिए, भोग का नही़ं सत्ता की विकृतियों से हम सब को बचने की जरूरत है़ उन्होंने कहा कि जेएमएम व कांग्रेस से काफी अलग भाजपा की राजनीति है़ यह पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है़ इसमें एक साधारण कार्यकर्ता को भी ऊंचाई हासिल होती है़
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि गढ़वा में भाजपा के कार्यालय के लिए मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी बिना किसी लेनदेन के 75 डिसमिल जमीन देने का वादा किये है़ं जमीन मिलने के बाद यहां पाटी का स्थायी कार्यालय का निर्माण किया जायेगा़ मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की मार्केटिंग करे़ं उसके माध्यम से जनता के बीच पार्टी की पैठ बनाये़ं साल 2019 में लोकसभा में सभी सीटें तथा विधानसभा के लिए 60 प्लस का लक्ष्य लेकर काम करना है़ केंद्र व राज्य दोनों स्थानों पर भाजपा की सरकार है, इसलिए अब विकास नहीं करने का कोई बहाना जनता के पास नहीं चलेगा़ .
सरकार के विरूद्ध नाकारात्मक बातें व बहाना बनाना बंद करे़ं इस कार्यक्रम में गढ़वा, पलामू, चतरा एवं लातेहार जिले से संबंधित सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, प्रदेश के पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिले के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व महामंत्री आदि ने हिस्सा लिया़ इस संवाद कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपालजी ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया़ कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, सांसद बीडी राम, स्थानीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया, मनिका विधायक हरेकृष्ण सिंह, छतरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर ने हिस्सा लिया़
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.