Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,29 Aug 2017 06:08:06 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - प्रधानमंत्री यहां सरकारी कार्यक्रम में आ रहे है,लेकिन भाजपा ने इसे चुनाव अभियान की शुरूआत का रूप दिया है ।करीब 15 माह बाद होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से ही अनौपचारिक रूप से चुनाव अभियान शुरू करने की रणनीति बनाई है । इसी के तहत मंगलवार को होने वाली प्रधानमंत्री की सभा में 2 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है ।कुछ सालों पहले तक कांग्रेस के गढ़ रहे उदयपुर संभाग के आदिवासी क्षेत्र में भाजपा ने अपनी पैठ वैसे तो पिछले विधानसभा चुनाव में ही बना ली थी,लेकिन पिछले तीन माह में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की आदिवासी क्षेत्र में की गई यात्राओं और कांग्रेस नेताओं की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए जुलाई माह में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की जयपुर यात्रा के दौरान उदयपुर में प्रधानमंत्री का दौरा कराने की योजना बनाई गई थी । गुजरात से सटे आदिवासी जिलों डूंगरपुर,बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ से अधिक संख्या में आदिवासियों को प्रधानमंत्री की मंगलवार को होने वाली सभा में जुटाने का लक्ष्य रखा गया है ।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी.सतीश ने इन तीनों जिलों से एक लाख से अधिक की भीड़ जुटाने का लक्ष्य पार्टी के विधायकों एवं पदाधिकारियों को दिया है । भाजपा का मानना है कि मंगलवार को होने वाली सभा का राजनीतिक संदेश गुजरात तक जाएगा । गुजरात में इसी वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं । भाजपा प्रधानमंत्री की यात्रा का कितना अधिक राजनीतिक लाभ लेना चाहती है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वसुंधरा राजे,वी.सतीश दो बार उदयपुर की यात्रा कर चुके । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एक सप्ताह तक उदयपुर संभाग का दौरा करके आए, राज्य सरकार के आधा दर्जन मंत्रियों,सांसदों,विधायकों के साथ ही पार्टी पदाधिकारियों को पिछले एक सप्ताह से उदयपुर में तैनात कर रखा है । राज्य के सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान ने बताया कि प्रधानमंत्री मंगलवार को करीब 28 हजार करोड़ रूपए के विकास कायों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे । इस मौके पर केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी,मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे,केन्द्र में राज्य से मंत्री पी.पी.चौधरी,सी.आर.चौधरी. अजुüन मेघवाल,भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं गुजरात प्रभारी भूपेन्द्र यादव,सह संगठन मंत्री वी.सतीश मौजूद रहेंगे । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी का कहना है कि प्रधानमंत्री की यात्रा से जहां विकास कायों की सौगात मिलेगी,वहीं पार्टी की राजनीतिक यात्रा भी आगे बढ़ेगी
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.