Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,29 Aug 2017 05:08:07 pm |
पटना : बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में रविवार को आयोजित राजद की महारैली के बाद भाजपा के शीर्ष नेताओं ने प्रदेश में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने पर मंथन तेज कर दिया है. 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने बिहार के लिए अभी से ही विशेष रणनीति पर कार्य करने की योजना बनायी है. इसी कड़ी में तीन सितंबर से 20 सितंबर तक पार्टी का महाजनसंपर्क अभियान प्रदेशभर में चलाया जायेगा. साथ ही अक्तूबर में तीन दिन के प्रवास पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी बिहार आयेंगे.
2019 के लिए बिहार में भाजपा धीरे-धीरे चुनावी मोड में आ रही है. सोमवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के सरकारी आवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रदेश पदाधिकारियों, विधायकों, चुनाव लड़े उम्मीदवार सहित जिला प्रभारियों व जिलाध्यक्षों की बैठक हुई. बैठक में सांगठनिक मुद्दों के अलावे आगामी कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में बताया गया कि तीन सितंबर से 20 सितंबर तक पार्टी का महाजनसंपर्क अभियान चलेगा. बैठक में संगठन को और अधिक धारदार बनाने का टास्क पार्टी पदाधिकारियों व नेताओं को सौंपा गया. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, संगठन मंत्री नागेंद्र जी मौजूद थे.
पार्टी हर बूथ पर पचास से सौ एेसे की वोटर की पहचान करेगी. जो प्रभाव डाल सकते हैं. पार्टी ऐसे लोगों को अपने से जोड़ेगी. 31 अगस्त से दो सितंबर के बीच सभी विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन होगा. तीन से 20 सितंबर तक चलनेवाले महाजनसंपर्क अभियान में पार्टी नेता हर बूथ तक जायेंगे. अक्तूबर में तीन दिन के प्रवास पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बिहार आयेंगे. दो अक्तूबर गांधी जयंती से लेकर 11 अक्तूबर तक स्वच्छता अभियान चलेगा. 25 सितंबर को दीनदयाल जयंती पर पार्टी हर बूथ पर कार्यक्रम का आयोजन करेगी
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.