Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,15 Aug 2017 12:08:28 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि कश्मीर की समस्या ‘गोली और गाली‘ से नहीं बल्कि कश्मीरियों को गले लगाने से सुलझेगी। मोदी ने 71वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले के प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ-साथ देश के अन्य हिस्से के लोगों का भी यह संकल्प है कि कश्मीर की समस्या न गोली से सुलझेगी और न गाली से बल्कि कश्मीरियों को गले लगाने से ही परिवर्तन आएगा।
अलगाववादियों को आडे हाथों लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ये मुट्ठभर तत्व रोज नए-नए पैंतरें बदलते रहते हैं। विपक्षी पार्टियों की भी आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर को लेकर बयानबाजी और आरोप -प्रत्यारोप लगते रहते हैं लेकिन सरकार इस संकल्प को लेकर आगे बढ़ रही है कि कश्मीरियों को गले लगाकर ही यह मसला सुलझेगा
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.