Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,08 Aug 2017 07:08:07 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज अपनी मां राबड़ी देवी से आशीर्वाद लेकर जनादेश अपमान यात्रा की शुरुआत की. तेजस्वी ने इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नीतीश कुमार कहां संघ मुक्त भारत की बात कर रहे थे, अब वह आरएसएस युक्त बिहार बनाने में लगे हुए हैं. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए उनसे कई मसलों पर बिहार की जनता को जवाब देने की अपील की. तेजस्वी यादव आज से जनादेश अपमान यात्रा पर निकल रहे हैं. यात्रा के क्रम में तेजस्वी यादव पटना से मोतिहारी के लिए प्रस्थान करेंगे. मोतिहारी में वह रात्रि विश्राम करेंगे और उसके बाद कल यानी बुधवार नौ अगस्त को वह स्थानीय गांधी मैदान में स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रार्थना सभा में हिस्सा लेंगे. जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी यादव नौ अगस्त को जानकी देवी कन्या उच्च विद्यालय माधोपुर, प्रखंड मझौलिया, जिला पं. चंपारण में आम सभा को संबोधित करेंगे.
तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार ने टीवी और रेडियो बांटने के वायदे किये थे. अब केंद्र और राज्य में उनकी सरकार है, क्यों नहीं बांट रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि हमारी सरकार के दौरान बिहार में विकास बढ़ है. राजद के युवा नेता ने कहा कि वह सुशील मोदी की तरह बिना तर्क के कोई बात नहीं करते. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश के मंत्रिमंडल दागी नेताओं की भरमार है. तेजस्वी यादव ने कहा कि 27 अगस्त को रैली के दौरान अपनी बात रखेंगे. उन्होंने कहा कि देश की स्थिति नाजुक मोड़ पर है, भाजपा के लोग गुंडई कर रहे हैं, महिलाओं को छेड़ा जाता है, आईएएस की बेटियों को छेड़ा जा रहा है. कहां गयी है नीतीश कुमार की अंतरात्मा. उन्होंने नीतीश कुमार से कोर्ट द्वारा नकल मामले में जुर्माना लगाये जाने पर भी जवाब मांगा. उसके पहले राबड़ी देवी ने दोनों बेटों को तिलक लगाया और उन्हें आशीर्वचन दिया. तेजस्वी ने कहा कि सुशील मोदी पर दर्जनों मुकदमे चल रहे हैं, लेकिन कोई कुछ नहीं बोल रहा है.
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.