Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Mon ,31 Jul 2017 07:07:47 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - नन बैंकिंग कम्पनियों के कार्य कलापों पर नजर रखने के लिए मंगलवार को एक वेब पोर्टल लांच किया जायेगा। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे पुराना सचिवालय स्थित अपने कक्ष में पदभार करने के बाद पूरे दिन वित, वाणिज्य कर व आई टी विभाग के कार्यकलापों की समीक्षा की। इस दौरान विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव व अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की गतिविधियों पर आधारित पॉवर प्वांइट प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया।
श्री मोदी ने प्रदेश के लिए नई आईटी नीति तैयार करने का निर्देश भी दिया। आईटी विभाग की समीक्षा के बाद उप मुख्यमंत्री ने बताया कि सितम्बर के मध्य में आईटी सेक्टर से जुड़े निवेश कों का दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।
एक माह पूर्व लागू की गई नई कर व्यवस्था जीएसटी के कार्यान्वयन में आ रही कठिनाइयों के बारे में विमर्श लिए बुधवार को प्रदेश के सभी चैम्बर ऑफ कॉमर्स और व्यापारिक संगठनों के प्रमुख को आमंत्रित किया गया है।
श्री मोदी ने बताया कि बड़े पैमाने पर नन बैंकिंग कम्पनियों के बारे में शिकायतें मिल रही थी। गड़बड़ी के आरोप में 126 नन बैंकिंग कम्पनियों पर मामले भी चल रहे हैं। ‘बिहार जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण’ कानून के तहत एक वेब पोर्टल लांच किया जायेगा जिसमें जिलों में कार्यरत नन बैंकिंग कम्पनियों को अपना रजिस्ट्रेश न कराना और प्रत्येक तीन माह पर इसमें अपनी रिपोर्ट डालना अनिवार्य होगा
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.