Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Mon ,31 Jul 2017 07:07:25 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर हमला बोलते हुए कहा है कि परिवारवाद व धनलोलुपता के कारण उन्होंने यादव समाज की छवि को धूमिल किया. लालू ने अपने शासनकाल में सम्मानित यादव नेताओं को अपमानित किया. उनके शासनकाल में सबसे ज्यादा बिहार की जेलों में यादव समाज के लोग बंद रहे. जब भी समाज के सामूहिक हित में काम करने की बात आयी तो अपने बेटों व परिवार को आगे की कमान सौंपकर समाज के लोगों को झोला और झंडा ढोने में लगा दिया. राय राजद के महासचिव रहे सनोज यादव को भाजपा की सदस्यता दिलाने के बाद लोगों के संबोधित कर रहे थे.
इस मौके पर सनोज यादव ने कहा कि किस तरह खून-पसीने से उन्होंने आरजेडी को सींचने का काम किया लेकिन उसके बदले में उन्हें जिस शर्मनाक तरीके से अपमानित किया गया वो दुखद था. सनोज अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हुए . इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा की भाजपा नीति नैतिकता और विचारधारा की पार्टी है और हम सबका सम्मान करना जानते हैं. केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने बताया कि भाजपा में सर्व समाज के लिए सम्मान की जगह है. कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक सह प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने किया. इस अवसर पर पूर्व विधायक भाई दिनेश एवं पूर्व विधायक व प्रवक्ता संजय टाइगर भी मौजूद थे.
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.