Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,14 Jun 2017 05:06:15 pm | Updated Date: Wed ,14 Jun 2017 07:06:10 pm
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी राजगीर में दो दिवसीय तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है माना जा रहा है कि राजगीर में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी अपने लिए नई राजनीतिक राह की तैयारी करेगी एनडीए सरकार में लंबे समय से उपेंद्र कुशवाहा मंत्री तो हैं लेकिन जो हालात है उसमें खुद को असहज महसूस कर रहे हैं ऐसे में यह माना जा रहा है कि पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर खड़ा करने को लेकर उपेंद्र कुशवाहा नई तैयारी में लगे राजगीर के अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के 15 राज्यों के कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं
यह बताया जा रहा है कि पार्टी भाजपा के साए से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत छवि को गढ़ने में लगी हुई है ताकि 2019 तक दूसरी मजबूती के साथ पार्टी खुद को देश में खड़ा कर पाए इसके पीछे का तर्क और आधार यह भी है कि 2014 में एनडीए के साथ गठबंधन में जुड़ी रालोसपा 3 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और लोकसभा चुनाव के इन 3 सीटों में से 2 सीटें उस ने जीती थी
हालांकि विधानसभा चुनाव में पार्टी को बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिली लेकिन कार्यकर्ताओं के उत्साह में जनाधार और पार्टी के साथ जुड़ाव बढ़ा था जिसे इस बार की बैठक में मजबूती से रखा भी जाएगा मिली जानकारी के अनुसार तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को साथ जोड़ने से लेकर दूसरे राज्यों में राजनीतिक गतिविधि पढ़ाने और उसे लगातार चलाने को ले करके भी राजनीति बनेगी
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.