Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Mon ,12 Jun 2017 07:06:37 pm |
नयी दिल्ली : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर राज्य की कई सड़क परियोजनाओं व उसमें आवश्यक सुधार से जुड़ी मांगें रखीं. रघुवर दास ने राज्य की कई हाइवे पर सुरक्षा के मद्देनजर ग्रेड सेपरेटर बनाने की मांगी की. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एनएचएआइ द्वारा 11 हजार करोड़ रुपये की लागत से राज्य के 722 किमी सड़कों के हो रहे कार्य के प्रति आभार व्यक्त किया.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से आग्रह किया कि एनएच - 33 हजारीबाग बाईपास के चैनेज किमी 36 प्लस 580 पर एनएच - 100 उसे इंटरसेप्ट करता है, सुरक्षा के लिए दृष्टिकोण से यह असुरक्षित है. इसलिए वहां ग्रेड सेपरेटर बनाया जाये. इसी प्रकार एनएच - 75 से चैनेज किमी 8 प्लस 600 काठीटांड़ पर छह लेन रिंग रोड उसे इंटरसेप्ट करता है. इस कारण वहां ब्लैक स्पॉट बनता है. अत: ग्रेड सेपरेटर बनाया जाना चाहिए.
एनएच - 23 के चैनेज किमी 14 प्लस 600 से 15 प्लस 300 के बीच रांची-लोहरदगा रेल लाइन गुजरती है. अत: उस स्थल पर चार लेन को फुट ओवर ब्रिज बनाया जाना चाहिए. रांची में कचहरी चौक से पिस्का मोड़ तक इलिवेटेड कॉरिडोर एनएचएआइ परियोजना से कराया जाये. साहेबगंज में गंगा पुल निर्माण कार्य आरंभ किया जाये.
इसके अलावा भी कुछ और मांगें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष रखी. गडकरी ने अधिकारियों को 15 अगस्त तक डीपीआर बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि राज्य के मंत्रालय के बजट से अतिरिक्त भी सहायता की जायेगी
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.