Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Fri ,09 Jun 2017 07:06:44 pm |
अस्ताना. भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खी के बीच गुरुवार शाम दोनों देशों के प्रधानमंत्री कजाकिस्तान में मिले। अफसरों की मानें तो शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) समिट से पहले ओपेरा के दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का अभिवादन किया। 25 दिसंबर 2015 के बाद दोनों नेताओं की ये पहली मुलाकात है। इस बीच, नवाज की ओपन हार्ट सर्जरी भी हुई थी। मोदी ने नवाज से सेहत के बारे में पूछा। साथ ही, मां और परिवार का हाल जाना। इसके बाद मोदी चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग से भी मिले
एजेंसी के मुताबिक अफसरों ने बताया, "दोनों नेताओं ने अस्ताना ओपेरा के लीडर्स लाउंज में कॉन्सर्ट शुरू होने से पहले मुलाकात की।" पिछले साल जून में लंदन में नवाज की ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी।
- इससे पहले, 25 दिसंबर, 2015 को मोदी अफगानिस्तान से लौटते वक्त लाहौर में रुके थे।
- मोदी ने नवाज को जन्मदिन की बधाई दी थी। इस पर नवाज ने उन्हें नातिन की शादी के मौके पर इनवाइट किया था।
- तब मोदी बीते 10 साल में पाक जाने वाले पहले पीएम बने थे।
भारत-पाक के बीच क्यों है तनाव?
- मई में पाक की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) भारतीय जवानों के शवों के सिर काटकर ले गए थे। LoC पर पाक की तरफ से रोज घुसपैठ के मामले सामने आ रहे हैं।
- होम मिनिस्ट्री की रिपोर्ट के मुताबिक, 2015-16 में पाक ने रोज सीजफायर वॉयलेशन किया।
- वहीं, इसी साल पाकिस्तान की आर्मी कोर्ट ने भारतीय अफसर कुलभूषण जाधव को जासूसी के आरोप में फांसी की सजा सुनाई। फिलहाल, इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) ने जाधव की फांसी पर रोक लगा दी है।
क्या नवाज-मोदी की ऑफिशियल मुलाकात होगी?
- विदेश मंत्रालय के स्पोक्सपर्सन गोपाल बागले के मुताबिक, "जहां तक मोदी और नवाज की मीटिंग की बात है, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पहले ही साफ कर चुकी हैं कि न तो उनकी तरफ से कोई रिक्वेस्ट आई है और न ही हमने कोई प्रपोजल भेजा है। इस स्थिति में कोई बदलाव नहीं होगा।"
जिनपिंग से भी मिले मोदी
- मोदी और चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग की भी मुलाकात हुई। दोनों लीडर्स के बीच चीन-पाक इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) और न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (NSG) में भारत की मेंबरशिप को लेकर चर्चा हुई। दोनों देशों ने कई मुद्दों पर तनाव कम करने को लेकर बात की।
- मोदी ने ट्वीट करके कहा, "हमने इस पर बात की कि भारत-चीन रिश्ते कैसे मजबूत होंगे।"
- माना जा रहा है कि मोदी, जिनपिंग से अगले महीने हैम्बर्ग में जी-20 समिट और चीन में सितंबर में होने वाली ब्रिक्स समिट में फिर मुलाकात कर सकते हैं।
क्यों अहम थी मुलाकात?
- हाल ही में भारत ने बीजिंग में OBOR समिट का बायकॉट किया था। भारत ने इसे अपनी सॉवेरनिटी का मामला बताया था।
- भारत पहले भी पाक की ग्वादर से चीन के शिनजियांग तक जाने वाले चीन-पाक कॉरिडोर का विरोध करता रहा है। भारत का आरोप है कि कॉरिडोर पाक के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के गिलगित-बाल्तिस्तान से होकर गुजरेगा। CPEC वन बेल्ट-वन रोड का ही हिस्सा है।
- चीन ने भारत से OBOR समिट में शामिल होने की अपील की भी थी।
क्या है SCO?
- SCO के 6 मेंबर चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान हैं। इसका हेडक्वार्टर बीजिंग में है।
- हाल ही में मोदी रूस समेत चार देशों के दौरे पर गए थे। प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन ने भारत की SCO में फुल मेंबरशिप को लेकर भरोसा दिया था।
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.