Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Thu ,08 Jun 2017 06:06:36 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने मध्य प्रदेश में किसानों पर पुलिस की ‘बर्बर कार्रवाई’ की निंदा करते हुए इसे भाजपा की दमनकारी नीतियों का परिणाम बताया। बसपा की ओर से आज जारी मायावती के बयान में कहा गया है कि मध्य प्रदेश में निर्दोष किसानों पर पुलिस की गोलीबारी में 6 किसानों की मौत न सिर्फ दुखद है बल्कि राज्य सरकार के किसान, मजदूर और गरीबों के प्रति दमनचक्र को भी दर्शाती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार और भाजपा शासित राज्यों में दलित, अल्पसंख्यक, मजदूर गरीब और किसान विरोधी गतिविधियोंं का सिलसिला बदस्तूर जारी है।
मायावती ने कहा कि देशभर में भूमि अधिग्रहण के नाम पर किसानों की जमीन उद्योगपतियों को लगातार हस्तांतरित किए जाने के कारण किसानों का असंतोष आंदोलन के रूप में सड़कों पर आज दिख रहा है। इसे दबाने की कोशिश के फलस्वरूप मंदसौर जैसी घटनाएं विभिन्न राज्यों में पिछले 3 सालों से लगातार हो रही है। बसपा प्रमुख ने पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के नेताओं को पीड़ित किसान परिवारों की हरसंभव मदद मुहैया कराने का निर्देश देते हुए कहा कि वह स्वयं पीड़ित परिवारों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहती हैं लेकिन कानून व्यवस्था के नाम पर राज्य सरकार विपक्ष के नेताओं को किसानों से मिलने की अनुमति नहीं दे रही है।
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.