Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,31 May 2017 03:05:47 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो काबुल : काबुल के राजनयिक इलाके में आज हुए शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम 80 लोग मारे गए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मृतकों की संख्या की जानकारी देने के साथ-साथ यह चेतावनी दी है कि यह संख्या बढ भी सकती है. मंत्रालय के प्रवक्ता वहीद मजरुह ने कहा कि, ‘‘दुर्भाग्यवश मारे गए लोगों की संख्या बढकर 80 हो गयी है और 300 से अधिक लोग घायल हैं. इनमें कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.' उन्होंने कहा कि मलबे में से और अधिक शव निकलने पर यह संख्या बढ सकती है.
विस्फोट की तीव्रता को इसी से समझा जा सकता है कि धमाके के बाद भारतीय दूतावास के शीशे टूट गये. हालांकि, भारतीय दूतावास और वहां काम करनेवाले भारतीय राजनयिक सुरक्षित हैं. धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गयी. विस्फोट के बाद आसमान धुआं-धुआं हो गया. ऐसा लग रहा था मानो आग का गोला आसमान की ओर उठ रहा है. धमाके की वजह से सैकड़ों मीटर दूर स्थित घरों को भी नुकसान पहुंचा.
धमाका वजीर अकबर खान इलाके में हुआ, जहां कई देशों के दूतावास हैं. इसी के पास में अफगानिस्तान का राष्ट्रपति भवन भी है. दानिश ने बताया कि बेहद शक्तिशाली धमाके के बाद 30 से अधिक वाहन या तो पूरी तरह नष्ट हो गये या क्षतिग्रस्त हो गये. राजनयिकों को निशाना बना कर किये गये कार बम धमाके की किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काबुल में हुए धमाके और भारतीय दूतावास को पहुंचे आंशिक नुकसान के बारे में ब्रीफ कर दिया गया है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा है कि भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं.
अफगानिस्तान में भारत के राजदूत मनप्रीत वोहरा ने भी बाद में ट्वीट किया, ‘हमारे भवन समेत कई भवनों को धमाके से नुकसान हुआ है. खिड़कियों के शीशे टूट गये. लेकिन, हमारे सभी स्टाफ सुरक्षित हैं.’ उधर, पुलिस ने बताया कि धमाका जर्मनी के दूतावास के पास हुआ. पुलिस अब तक हमले की वजह का पता नहीं लगा पायी है.
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.