Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Mon ,22 May 2017 05:05:36 pm |
पटना : बिहार में भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं के बीच छिड़ी ट्विटर जंग के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा का पक्ष लेते हुए आज भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा का पक्ष लेते हुए और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा है कि जो अापको शत्रु कहता है वो खुद सुशील कैसे हो सकता हैतेजस्वी ने शत्रुघ्न सिन्हा के उस ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है और लिखा है कि आप और कीर्ति आजाद जैसे अनेकों चुने हुए जनप्रतिनिधियों से उन्हें समस्या है.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि झूठ बोलने वाला बिहार भाजपा का वह नेता सभी रंगो में झूठ बोलने का विशेषज्ञ है. वह शायद सेलेक्टिव एमेनेशिया व रंग दृष्टिहीनता का शिकार हैतेजस्वी ने शत्रुघ्न सिन्हा के ट्वीट को सही बताते हुए सुशील मोदी पर जमकर निशाना साधा है और उन्हें झूठ का पुलिंदा करार दिया है. सुशील मोदी ने शत्रुघ्न सिन्हा के ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हें गद्दार कहा था. तेजस्वी ने शत्रुघ्न सिन्हा और कीर्ति आजाद का समर्थन किया है और उन्हें भाजपा में इज्जत नहीं दिए जाने पर भी तंज कसा है
दरअसल, भाजपा के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अाज सुशील मोदी को हिदायत देते हुए ट्वीट किया था कि जबतक किसी पर आरोप साबित ना हो जाए उसे आरोपी नहीं कहना चाहिए. उन्होंने लालू यादव और अरविंद केजरीवाल का बचाव करते हुए सुशील मोदी को हिदायत दे डाली थी. शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा नेता सुशील मोदी के साथ ही लालू यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को नकारात्मक राजनीति बंद करने की बात कही थी
भाजपा नेता सुशील मोदी ने शत्रुघ्न सिन्हा को इसका जवाब देते हुए ट्वीट कर कहा था कि ये जरूरी नही शख्स जो मशहूर है उस पर ऐतबार किया जाये, जितनी जल्दी हो घर से गद्दारों को बाहर किया जाये. सुशील मोदी ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि जिस लालू की बेनामी संपत्ति के बचाव में नीतीश नहीं उतरे, उसके बचाव में भाजपा के ' शत्रु' कूद पड़े. वहीं, शत्रुघ्न सिन्हा के ट्वीट पर जदयू नेता संजय सिंह ने कहा कि जब भाजपा के दो सांसद थे तब से शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी को खड़ा किया
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.