Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,26 Apr 2017 07:04:37 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो पटना : दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी का सूपड़ा है. वहीं एमसीडी चुनाव के नतीजे , बिहार का सियासी पारा भी गरम हो रहा है. चुनाव नतीजों के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जबतक अलग-अलग लड़ेंगे यही हाल होगा. हम एकता की पहल करते रहेंगे. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरी ओर राजद विधायक भाई वीरेंद्र की ओर से जदयू पर तंज कसते हुए कहा गया है कि जदयू द्वारा बिहार की जनता का पैसा दिल्ली में लुटाया गया है. चुनाव नतीजों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जितन राम मांझी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार वार्ड का चुनाव जीत नहीं सकते, लेकिन सपना देखते हैं प्रधानमंत्री बनने का.
गौरतलब हो कि एमसीडी चुनाव में सुबह से गिनती जारी है और शीर्ष पार्टी बीजेपी बनी हुई है. कांग्रेस और आप हासिए पर दिख रही हैं. वोटिंग की गिनती के बीच बिहार में बयानबाजी का दौर जारी हो गया है. नतीजों के रुझान सामने आने के बाद जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि दिल्ली एमसीडी चुनाव नतीजों से निराश होने की जरूरत नहीं है. बल्कि, सीख लेने की जरूरत है. वशिष्ठ नारायण सिंह ने सभी पार्टियों को मतभेद भुलाकर आपस में समन्वय करने की बात कही. उन्होंने कहा कि देश को ऐसे नेतृत्व की जरूरत है जो सबको एक साथ लेकर चल सके.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.