Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,19 Apr 2017 08:04:47 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह को लेकर राज्य और केंद्र सरकारद्वारा मोतिहारी में आयोजित हो रहे कार्यक्रमो के कारण उत्सवी माहौल बनाहुआ है.इसी कड़ी में केंद्र सरकार द्वारा एक सप्ताह तक चले किसान महाकुम्भका समापन केन्द्रीय रासायन एवं उर्वरक मंत्री ने किया.इस मौके पर एकसप्ताह तक चले विभिन्न कार्यक्रमों में प्रशिक्षण प्राप्त युवक युवतियोंको प्रमाण पत्र भी बांटे गए.समापन समारोह के कार्यक्रम के समापन केपूर्व अनंत कुमार ने गांधी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.फिर
कार्यक्रम का उदघाटन केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह के साथसंयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.समारोह को संबोधित करते हुए अनंतकुमार ने कहा कि अब सत्याग्रह नितीश लालू के खिलाफ करना होगा.उन्होंनेकहा कि सौ करोड़ रुपये की लागत से सेन्ट्रल इंस्टीच्यूट ऑफ़ प्लास्टिकइंजीनियरिंग टेक्नोलोजी कॉलेज की स्थापना मोतिहारी में करने की घोषणा
की.साथ ही कहा कि राज्य सरकार केवल जमीन उपलब्ध कराये तो चंपारण का विकासएक नई कहानी लिखेगा.समारोह में उपस्थित केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहनसिंह ने नितीश कुमार से सवाल पूछते हुए उनपर हमला बोला कि नौटंकी बाजी सेकाम नहीं चलेगा.सत्याग्रह सताब्दी कार्यक्रम में श्रधांजली दे रहेहै,बापू की तरह भाषण कर रहे है.लेकिन आचरण भी बापू की तरह करना होगा.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.