Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,05 Apr 2017 06:04:48 pm | Updated Date: Wed ,05 Apr 2017 06:04:02 pm
लखनऊ : मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव के बाद आज सपा नेता शिवपाल सिंह यादव उत्तर प्रदेश के नये मुख्यमंत्री योगी यादित्यनाथ के साथ मुलाकात की. दोनों की मुलाकात सीएम आवास पर हुई. दोनों के बीच क्या बातचीत हुई यह साफ नहीं हो पाया क्योंकि योगी से मुलाकात के बाद शिवपाल यादव मीडिया से बचते हुए सीधे अपने आवास रवाना हो गये.शिवपाल यादव और योगी की मुलाकात के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. राजनीतिक जानकारी मुलाकात के कई मायने निकाल रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि विधानसभा चुनाव से पहले सपा के अंदर अखिलेश और चाचा शिवपाल के बीच विवाद खुल कर सामने आया. दोनों के रिश्ते अब भी सामान्य नहीं हुए हैं
शिवपाल यादव ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष के साथ मुलाकात की थी. इसके बाद आज उनकी मुलाकात सीएम योगी के साथ हुई. दोनों के बीच मुलाकात को वैसे तो शिष्टाचार बैठक बतायी जा रही है, लेकिन ऐसा भी माना जा रहा है कि शिवपाल यादव योगी के साथ मिलकर अखिलेश यादव पर दबाव बनाना चाहते हैं, ताकि पार्टी में केवल अखिलेश का ही राज न हो जाए.
समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल सिंह यादव ने आज कहा कि वह ‘समाजवादियों' को एक मंच पर लाने के लिए जल्द ही अभियान छेड़ेंगे. सपा मुखिया अखिलेश यादव से छत्तीस का आंकडा रखने वाले शिवपाल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद नयी पार्टी बनाने की धमकी दी थी.
शिवपाल ने वरिष्ठ समाजवादी नेता सैयद सगीर अहमद के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘हम समाजवाद की विरासत को कमजोर नहीं होने देंगे और समाजवादियों को एकजुट कर एक मंच पर लाने के लिए जल्द अभियान शुरू करेंगे.' उन्होंने कहा, ‘‘सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई पूरी ताकत से लड़ी जाएगी. राम के नाम पर नफरत की नहीं बल्कि सामाजिक न्याय की राजनीति होनी चाहिए.'
अखिलेश द्वारा चाचा शिवपाल और पिता मुलायम सिंह यादव की अनदेखी किये जाने के आलोक में अब सुलह सफाई की उम्मीद क्षीण नजर आती है. मुलायम भी हाल ही में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कह चुके हैं कि अखिलेश ने उनका और उनके भाई शिवपाल का अपमान किया
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.