Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


JPSC पीटी अब 400 अंक का, रिक्ति से 15 गुना होंगे पास

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Thu ,23 Mar 2017 10:03:28 pm |


रांची: सरकार ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) और कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षाओं के लिए नये पाठ्यक्रम को मंजूरी दे दी है. बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला लिया गया. जेपीएससी की परीक्षाओं में नया पाठ्यक्रम तत्काल प्रभाव से लागू हो गया. वहीं, एसएससी में अब नयी परीक्षाओं में इसे लागू किया जायेगा. कार्मिक सचिव निधि खरे ने बताया : सरयू राय की अध्यक्षता में गठित समिति की  अनुशंसा के आलोक में कैबिनेट ने नये पाठ्यक्रम को आंशिक संशोधन के साथ मंजूर किया है. समिति ने पूरी परीक्षा के लिए 1200 अंक निर्धारित किये थे. कैबिनेट ने इसे 1150 कर दिया है. सिविल सेवा  प्रारंभिक परीक्षा के सी-सैट के द्वितीय पत्र को समाप्त कर दिया गया है.  

इसके बदले सामान्य अध्ययन का पेपर-दो शामिल किया गया है, जो 200 अंकों का होगा. इसके अलावा पेपर-वन भी 200 अंकों के होंगे. यानी प्रारंभिक परीक्षा  कुछ 400 अंकों की होगी. जेपीएससी और एसएससी की प्रारंभिक परीक्षा में रिक्तियों के मुकाबले 15 गुना  परीक्षार्थियों को सफल घोषित किया जायेगा. मतलब 100 रिक्त पदों को भरने के  लिए आयोजित परीक्षा में 1500 अभ्यर्थियों को पीटी में सफल घोषित किया  जायेगा.

 

वर्ष से होगी परीक्षा की गणना

जेपीएससी की परीक्षाओं में अधिकतम उम्र सीमा (अपर एज लिमिट) की गणना पूर्व निर्धारित कट ऑफ डेट 01.08.2010 ही होगी. वहीं न्यूनतम उम्र सीमा (लोअर एज लिमिट) की गणना के लिए कट आॅफ डेट 01.08.2015 के बदले 01.08.2016 कर दिया गया है. अब भविष्य में प्रकाशित होनेवाले परीक्षा संबंधी विज्ञापनों की गणना अंक (जैसे पांचवीं, छठी) से न होकर वर्ष से की जायेगी.

 

पेपर दो के लिए जेपीएससी में तीन घंटे का समय

समिति ने जेपीएससी मुख्य परीक्षा में क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा (पेपर दो) की परीक्षा के लिए 200 अंक निर्धारित करने की अनुशंसा की थी. पर कैबिनेट ने इसे 150 अंक कर दिया. पेपर दो के लिए जेपीएससी में तीन घंटे और एसएससी में दो घंटे का समय मिलेगा. कैबिनेट ने इस विषय के लिए विद्वानों की कमेटी बनायी थी, जिसके प्रारूप को मंजूरी दे दी गयी. पहले भी परीक्षाओं में क्षेत्रीय व जनजायीत भाषाएं शामिल थी. अब उसे व्यापक रूप दिया गया है.

 

जेपीएससी छठी का विज्ञापन रद्द होगा 

कार्मिक सचिव निधि खरे ने बताया : जेपीएससी की ओर से 2015 में जारी किये गये विज्ञापन को विधि विभाग की राय के आलोक में रद्द कर दिया जायेगा. अब नये सिरे से विज्ञापन प्रकाशित किया जायेगा. 2015 में प्रकाशित विज्ञापन के आलोक में जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था, उन्हें नये सिरे से आवेदन देने की जरूरत नहीं होगी. वहीं, जेपीएससी द्वारा प्रकाशित किये जानेवाले विज्ञापन में नये आवेदक ही आवेदन देंगे.
 

जीएसटी को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र 17 को

वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) विधेयक को विधानसभा से पास कराने को लेकर राज्य सरकार की ओर से 17 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. राज्यसभा और लोकसभा से जीएसटी विधेयक संशोधन के साथ पारित हो चुका है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस विधेयक पर आम सहमति बनाने को लेकर पहल की है. इसको लेकर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं से फोन पर बातचीत कर आम राय बनाने का प्रयास किया है. केंद्र सरकार अगले 30 दिनों में इस विधेयक को  देश के 16 राज्यों की  विधानसभा से पारित कराना चाहती है, ताकि अगले वर्ष एक अप्रैल से इसे लागू कराया जा सके.

 

वर्तमान व  संशोधित परीक्षा प्रणाली का तुलनात्मक ब्योरा

वर्तमान पाठ्यक्रम कैबिनेट से मंजूर

विषय  अंक विषय       अंक

सामान्य अध्ययन (पीटी) 200 सामान्य अध्ययन पेपर-एक व दो 200-200

सामान्य हिंदी व अंग्रेजी (मुख्य परीक्षा)   सामान्य हिंदी व अंग्रेजी(मुख्य परीक्षा)

पेपर-एक 100 पेपर-एक 100

भाषा व साहित्य मुख्य परीक्षा पेपर-दो 100 क्षेत्रीय भाषा व साहित्य मुख्य परीक्षा पेपर-दो 150

सोशल साइंस मुख्य परीक्षा पेपर-तीन 200 40 प्रतिशत झारखंड से जुड़े सवाल 200

भारतीय संविधान, गुड गवर्नेंस व पब्लिक भारतीय संविधान, गुड गवर्नेंस व

एडमिनिस्ट्रेशन पेपर-चार 200 पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन पेपर-चार 200

इंडियन इकोनॉमी, ग्लोबलाइजेशन व इंडियन इकोनॉमी, ग्लोबलाइजेशन व

सस्टनेबुल डवलपमेंट पेपर-पांच 200 सस्टनेबुल डवलपमेंट पेपर-पांच 200

जेनरल साइंस, इनवायरमेंट व जेनरल साइंस, इनवायरमेंट व

टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट पेपर छह 200 टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट पेपर छह 200

पर्सनाल्टी टेस्ट 100 पर्सनाल्टी टेस्ट 100

टोटल  1100 1150



Related News


सरकार ने जारी की NDC Plicy का मसौदा Digital world

बिजली कंपनी बीएसपीसीएल में इंजीनियरों की नियुक्ति के लिए नौ

बिहार : बियाडा में नियुक्ति के लिए पांच अप्रैल को

कैट-2017 की परीक्षा 26 नवंबर को, अच्छे स्कोर के लिए

20 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन, 26 नवंबर को होगी

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इंटर पास युवकों से ऑनलाइन

दिल्ली यूनिवर्सिटी में बनें असिस्टेंट प्रोफेसर

आरपीएफ कॉन्स्टेबल के 19,952 पदों पर होगी बहाली

इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों के एेसे दे

ITI को लेकर बिहार सरकार का बड़ा फैसला, अब मिलेगा

भारतीय नौसेना में प्रवेश के हैं कई विकल्प

- झारखंड डाक सर्किल के 256 ग्रामीण डाकघरों में ग्रामीण

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com