Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Mon ,10 Apr 2017 07:04:54 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - झारखंड डाक सर्किल के 256 ग्रामीण डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवकों(जीडीएस) की जरूरत है. झारखंड डाक सर्किल ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. मैट्रिक पास युवक-युवतियां जो ग्रामीण डाकघरों में काम करने के लिए इच्छुक हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की फीस 100 रुपया है. एससी-एसटी और महिला कैटेगरी के उम्मीदवारों को फीस से मुक्त रखा गया है. इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर फॉर्म 23 अप्रैल तक भरा जाएगा.
जेनरल कैटेगरी के आवेदकों के लिए एज क्राइटेरिया 18 से 40 साल तक तय किया गया है. ओबीसी कैटेगरी के छात्र 43 साल और एसटी-एसटी कैटेगरी के छात्रों के अधिकतम उम्र सीमा 45 साल है. 50 साल तक के दिव्यांग कैटेगरी के आवेदक फॉर्म भरने के लिए एलिजिबल हैं. उम्र की गणना फॉर्म भरने के अंतिम तारीख(23 अप्रैल) से की जाएगी. एप्लीकेशन भरने की फीस 100 रुपए है. इच्छुक आवेदक 23 अप्रैल तक फॉर्म जमा कर सकते हैं. झारखंड डाक सर्किल के चीफ पोस्ट मास्टर(चीफ पीएमजी) ने बताया कि डाक विभाग की वेबसाइट पर फॉर्म ऑनलाइन जमा होगा. इसके लिए एप्लीकेशन पोर्टल खोल दिया गया है. सलेक्शन मैट्रिक के मार्क्स के आधार पर होगा. आवेदकों के लिए कंप्यूटर की जानकारी आवश्यक है. कम से कम दो महीने की कंप्यूटर की ट्रेनिंग किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से जरूरी है. इसके लिए आवेदकों को सर्टिफिकेट भी जमा करना होगा.
फीमेल कैंडिडेट्स को मिलेगी प्राथमिकता
ग्रामीण डाक सेवक(जीडीएस)की भर्ती प्रक्रिया में महिलाओं को स्पेशल वेटेज दिया गया है. जेनरल कैटेगरी की महिला आवेदकों को फीस में भी छूट दी गयी है. सलेक्शन में भी महिलाओं को खास वेटेज दिया जाएगा. मेरिट में मेल और फीमेल कैंडिडेट्स का मार्क्स एक समान हुआ तो फीमेल कैंडिडेट का फाइनल सलेक्शन होगा.
यहां करें आवेदन
ग्रामीण डाकघरों में भर्ती के लिए https://indiapost.gov.in या फिर https://appost.i/gdsonline पर लॉगइन कर सकते हैं. फॉर्म ऑनलाइन फिलअप होगा जबकि पेमेंट ऑफलाइन मोड में राज्य के किसी भी प्रधान डाकघर में 100 रुपया नकद में जमा किया जा सकता है. फीस जमा करते वक्त आवेदक को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर बताना होगा. ऑनलाइन फॉर्म फिलअप शुरू करने से पहले आवेदक को अपना फोटो, मैट्रिक सर्टिफिकेट की कॉपी, सिग्नेचर और कम्युनिटी सर्टिफिकेट(रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों के लिए)को स्कैन कर के तैयार रख लें, ताकि अपलोड करने में परेशानी न हो. ज्यादा जानकारी के लिए इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर https://indiapost.gov.in लॉग इन करें.
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.