Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


दिल्ली यूनिवर्सिटी में बनें असिस्टेंट प्रोफेसर

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,29 Aug 2017 08:08:30 pm |


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की ओर से संविदा पर अपर सचिव समेत अन्य पदों पर नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए कल यानी 24 अगस्त 2017 को वाक इन इंटरव्यू का आयोजन किया गया है. बिहार बोर्ड के मुख्यालय में पूर्वाह्न 11 बजे वाक इन इंटरव्यू होगा.

इन पदों पर होगी नियुक्ति

अपर सचिव-2 पद, प्रशासनिक पदाधिकारी-1, सिस्टम एनालिस्ट-1, लेखा पदाधिकारी-1 एवं असिस्टेंट प्रोग्रामर के 2पदों पर संविदा के आधार पर बहाली होगी.

अभ्यर्थियों को साथ लाना होगा मूल प्रमाणपत्र

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वाक इन इंटरव्यू के दौरान मूल प्रमाणपत्रों को साथ लाना होगा. बायोडाटा या आवेदन पत्र के साथ प्रमाणपत्रों की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति भी लेकर आना आवश्यक है.

उम्र 

सेवानिवृत अभ्यर्थियों के नियोजन के लिए अधिकतम उम्र 65 वर्ष होगी. गैर सेवानिवृत अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष होगी.

वाक इन इंटरव्यू का यहां होगा आयोजन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मुख्यालय, सिन्हा लाइब्रेरी रोड, पटना, पिन कोड-800017 में सुबह 11 बजे वाक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जायेगा. इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट www.biharboard.ac.in से जानकारी ली जा सकती है

पदों का विवरण

असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 148 पदों में आइपी ​​कॉलेज फॉर विमेन ने विभिन्न फैकल्टी और विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 47 पदों, आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज ने 43 पदों, देशबंधु कॉलेज ने 84 और हंसराज कॉलेज ने 58 पदों पर आवेदन मांगे हैं. विषयवार एवं वर्गवार निर्धारित की गयी रिक्तियों का विवरण जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.

कौन कर सकता है आवेदन

संबंधित विश्वविद्यालय द्वारा परिभाषित अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड और भारतीय विश्वविद्यालय से प्रासंगिक विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों सहित मास्टर डिग्री प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही उम्मीदवार का यूजीसी/ सीएसआइआर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) पास होना आवश्यक है. इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अधिसूचना देखें.

आयु सीमा

दिल्ली यूनिवर्सिटी के नियमानुसार आयु सीमा निर्धारित की गयी है. इस बारे में जानने के लिए अधिसूचना देखें.

चयन प्रक्रिया

असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार में दिये गये प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.

आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए आवेदन करनेवाले सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से करना होगा. अनुसूचित जाति/ जनजाति एवं महिला उम्मीदवार को शुल्क के भुगतान से छूट दी गयी है. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें. 

कैसे करें आवेदन

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार दिये गये प्रारूप के तहत आवेदन कर सकते हैं. आइपी कॉलेज एवं आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2017 और हंसराज एवं देशबंधु कॉलेज में आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई, 2017 है.

अन्य जानकारी के लिए देखें : http://www.du.ac.in/du/index.php?page=advertisement

माझगांव में ट्रेड अप्रेंटिस सहित 309 पद

माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने ट्रेड अप्रेंटिस एवं मैनेजर के कुल 309 पदों पर भरती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य उम्मीदवार पदों के अनुसार 20 से 27 जुलाई, 2017 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

योग्यता : अप्रेंटिसशिप पदों में ग्रुप-ए के लिए प्रथम प्रयास में विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ 50 प्रतिशत अंकों से एसएससी परीक्षा, ग्रुप-बी के लिए संबंधित ट्रेड में 50 प्रतिशत अंकों के साथ आइटीआइ और ग्रुप-सी के लिए विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ प्रथम प्रयास में आठवीं कक्षा उतीर्ण होना अनिवार्य योग्यता है. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता जानने के लिए अधिसूचना देखें.

कैसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अप्रेंटिसशिप पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई, 2017 और मैनेजर पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जुलाई, 2017 है.

वेबसाइट : http://mazdock.com

एफसीआइ राजस्थान में वॉचमैन 

के 281 पदों पर करें आवेदन

फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआइ) ने राजस्थान क्षेत्र में वॉचमैन के 281 पदों पर भरती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

योग्यता : मान्यताप्राप्त स्कूल से 8वीं पास उत्तीर्ण करनेवाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा : आवेदकों के लिए न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गयी है.

कैसे करें आवेदन : उम्मीदवार 7 अगस्त, 2017 तक वेबसाइट http://fciregionaljobs.com/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अन्य जानकारी के लिए देखें : http://fciregionaljobs.com/rajasthan/Document/Advertisement.pdf

एजुकेशन

कंपनी : Eckovation.com

स्थान : दिल्ली, पटना, नालंदा.

स्टाइपेंड : 5,000-10,000 रुपये प्रतिमाह.

आवेदन की अंतिम तिथि : 20 जुलाई, 2017.

विवरण के लिए देखें : internshala.com/i/4439

बिजनेस डेवलपमेंट

कंपनी : मीटरूट.   स्थान : पटना.

स्टाइपेंड : 3,000 रुपये प्रतिमाह.

आवेदन की अंतिम तिथि : 19 जुलाई, 2017.

विवरण के लिए देखें : internshala.com/i/4440

कंटेंट राइटिंग

कंपनी : लॉयल्टी स्क्वायर.

स्थान : वर्क फ्रॉम होम.

स्टाइपेंड : 8,000-10,000 रुपये प्रतिमाह.

आवेदन की अंतिम तिथि : 20 जुलाई, 2017.

विवरण के लिए देखें : internshala.com/i/4441

रिसर्च एंड डॉक्यूमेंटेशन

कंपनी : ग्लोस्टार्स.  स्थान : पटना.

स्टाइपेंड : 5,000 रुपये प्रतिमाह.

आवेदन की अंतिम तिथि : 17 जुलाई, 2017.

विवरण के लिए देखें : internshala.com/i/4442

ग्राफिक डिजाइन

कंपनी : द वेब डेवलेपर्स.

स्थान : पटना.

स्टाइपेंड : 5,000-10,000 रुपये प्रतिमाह.

आवेदन की अंतिम तिथि : 20 जुलाई, 2017.

विवरण के लिए देखें : internshala.com/i/4443

बिजनेस डेवलपमेंट

कंपनी : SPG काॅरपोरेशन.

स्थान : अहमदाबाद, अगरतला, भुवनेश्वर, चेन्नई, देहरादून, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिमला, शिलांग, इम्फाल, ऐजावल, हैदराबाद, जयपुर, रायपुर, चंडीगढ़, गुवाहाटी, बेंगलुरु.

स्टाइपेंड : 3,000-5,000 रुपये प्रतिमाह.

आवेदन की अंतिम तिथि : 19 जुलाई 2017

विवरण के लिए देखें : internshala.com/i/4444

वेब डेवलपमेंट

कंपनी : सवेरा इंफोटेक. स्थान : रांची.

स्टाइपेंड : 2,000 रुपये प्रतिमाह.

आवेदन की अंतिम तिथि : 20 जुलाई, 2017.

विवरण के लिए देखें : internshala.com/i/4445



Related News


सरकार ने जारी की NDC Plicy का मसौदा Digital world

बिजली कंपनी बीएसपीसीएल में इंजीनियरों की नियुक्ति के लिए नौ

बिहार : बियाडा में नियुक्ति के लिए पांच अप्रैल को

कैट-2017 की परीक्षा 26 नवंबर को, अच्छे स्कोर के लिए

20 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन, 26 नवंबर को होगी

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इंटर पास युवकों से ऑनलाइन

आरपीएफ कॉन्स्टेबल के 19,952 पदों पर होगी बहाली

इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों के एेसे दे

ITI को लेकर बिहार सरकार का बड़ा फैसला, अब मिलेगा

भारतीय नौसेना में प्रवेश के हैं कई विकल्प

- झारखंड डाक सर्किल के 256 ग्रामीण डाकघरों में ग्रामीण

7 निश्चय योजना के तहत बंपर वैकेंसी, 600 पदों पर

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com