Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,29 Aug 2017 08:08:30 pm |
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की ओर से संविदा पर अपर सचिव समेत अन्य पदों पर नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए कल यानी 24 अगस्त 2017 को वाक इन इंटरव्यू का आयोजन किया गया है. बिहार बोर्ड के मुख्यालय में पूर्वाह्न 11 बजे वाक इन इंटरव्यू होगा.
इन पदों पर होगी नियुक्ति
अपर सचिव-2 पद, प्रशासनिक पदाधिकारी-1, सिस्टम एनालिस्ट-1, लेखा पदाधिकारी-1 एवं असिस्टेंट प्रोग्रामर के 2पदों पर संविदा के आधार पर बहाली होगी.
अभ्यर्थियों को साथ लाना होगा मूल प्रमाणपत्र
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वाक इन इंटरव्यू के दौरान मूल प्रमाणपत्रों को साथ लाना होगा. बायोडाटा या आवेदन पत्र के साथ प्रमाणपत्रों की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति भी लेकर आना आवश्यक है.
उम्र
सेवानिवृत अभ्यर्थियों के नियोजन के लिए अधिकतम उम्र 65 वर्ष होगी. गैर सेवानिवृत अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष होगी.
वाक इन इंटरव्यू का यहां होगा आयोजन
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मुख्यालय, सिन्हा लाइब्रेरी रोड, पटना, पिन कोड-800017 में सुबह 11 बजे वाक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जायेगा. इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट www.biharboard.ac.in से जानकारी ली जा सकती है
पदों का विवरण
असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 148 पदों में आइपी कॉलेज फॉर विमेन ने विभिन्न फैकल्टी और विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 47 पदों, आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज ने 43 पदों, देशबंधु कॉलेज ने 84 और हंसराज कॉलेज ने 58 पदों पर आवेदन मांगे हैं. विषयवार एवं वर्गवार निर्धारित की गयी रिक्तियों का विवरण जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.
कौन कर सकता है आवेदन
संबंधित विश्वविद्यालय द्वारा परिभाषित अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड और भारतीय विश्वविद्यालय से प्रासंगिक विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों सहित मास्टर डिग्री प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही उम्मीदवार का यूजीसी/ सीएसआइआर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) पास होना आवश्यक है. इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अधिसूचना देखें.
आयु सीमा
दिल्ली यूनिवर्सिटी के नियमानुसार आयु सीमा निर्धारित की गयी है. इस बारे में जानने के लिए अधिसूचना देखें.
चयन प्रक्रिया
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार में दिये गये प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करनेवाले सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से करना होगा. अनुसूचित जाति/ जनजाति एवं महिला उम्मीदवार को शुल्क के भुगतान से छूट दी गयी है. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार दिये गये प्रारूप के तहत आवेदन कर सकते हैं. आइपी कॉलेज एवं आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2017 और हंसराज एवं देशबंधु कॉलेज में आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई, 2017 है.
अन्य जानकारी के लिए देखें : http://www.du.ac.in/du/index.php?page=advertisement
माझगांव में ट्रेड अप्रेंटिस सहित 309 पद
माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने ट्रेड अप्रेंटिस एवं मैनेजर के कुल 309 पदों पर भरती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य उम्मीदवार पदों के अनुसार 20 से 27 जुलाई, 2017 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता : अप्रेंटिसशिप पदों में ग्रुप-ए के लिए प्रथम प्रयास में विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ 50 प्रतिशत अंकों से एसएससी परीक्षा, ग्रुप-बी के लिए संबंधित ट्रेड में 50 प्रतिशत अंकों के साथ आइटीआइ और ग्रुप-सी के लिए विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ प्रथम प्रयास में आठवीं कक्षा उतीर्ण होना अनिवार्य योग्यता है. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता जानने के लिए अधिसूचना देखें.
कैसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अप्रेंटिसशिप पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई, 2017 और मैनेजर पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जुलाई, 2017 है.
वेबसाइट : http://mazdock.com
एफसीआइ राजस्थान में वॉचमैन
के 281 पदों पर करें आवेदन
फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआइ) ने राजस्थान क्षेत्र में वॉचमैन के 281 पदों पर भरती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
योग्यता : मान्यताप्राप्त स्कूल से 8वीं पास उत्तीर्ण करनेवाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा : आवेदकों के लिए न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गयी है.
कैसे करें आवेदन : उम्मीदवार 7 अगस्त, 2017 तक वेबसाइट http://fciregionaljobs.com/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अन्य जानकारी के लिए देखें : http://fciregionaljobs.com/rajasthan/Document/Advertisement.pdf
एजुकेशन
कंपनी : Eckovation.com
स्थान : दिल्ली, पटना, नालंदा.
स्टाइपेंड : 5,000-10,000 रुपये प्रतिमाह.
आवेदन की अंतिम तिथि : 20 जुलाई, 2017.
विवरण के लिए देखें : internshala.com/i/4439
बिजनेस डेवलपमेंट
कंपनी : मीटरूट. स्थान : पटना.
स्टाइपेंड : 3,000 रुपये प्रतिमाह.
आवेदन की अंतिम तिथि : 19 जुलाई, 2017.
विवरण के लिए देखें : internshala.com/i/4440
कंटेंट राइटिंग
कंपनी : लॉयल्टी स्क्वायर.
स्थान : वर्क फ्रॉम होम.
स्टाइपेंड : 8,000-10,000 रुपये प्रतिमाह.
आवेदन की अंतिम तिथि : 20 जुलाई, 2017.
विवरण के लिए देखें : internshala.com/i/4441
रिसर्च एंड डॉक्यूमेंटेशन
कंपनी : ग्लोस्टार्स. स्थान : पटना.
स्टाइपेंड : 5,000 रुपये प्रतिमाह.
आवेदन की अंतिम तिथि : 17 जुलाई, 2017.
विवरण के लिए देखें : internshala.com/i/4442
ग्राफिक डिजाइन
कंपनी : द वेब डेवलेपर्स.
स्थान : पटना.
स्टाइपेंड : 5,000-10,000 रुपये प्रतिमाह.
आवेदन की अंतिम तिथि : 20 जुलाई, 2017.
विवरण के लिए देखें : internshala.com/i/4443
बिजनेस डेवलपमेंट
कंपनी : SPG काॅरपोरेशन.
स्थान : अहमदाबाद, अगरतला, भुवनेश्वर, चेन्नई, देहरादून, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिमला, शिलांग, इम्फाल, ऐजावल, हैदराबाद, जयपुर, रायपुर, चंडीगढ़, गुवाहाटी, बेंगलुरु.
स्टाइपेंड : 3,000-5,000 रुपये प्रतिमाह.
आवेदन की अंतिम तिथि : 19 जुलाई 2017
विवरण के लिए देखें : internshala.com/i/4444
वेब डेवलपमेंट
कंपनी : सवेरा इंफोटेक. स्थान : रांची.
स्टाइपेंड : 2,000 रुपये प्रतिमाह.
आवेदन की अंतिम तिथि : 20 जुलाई, 2017.
विवरण के लिए देखें : internshala.com/i/4445
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.