Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


भाजपा दक्षिणपंथी अंग्रेज जैसी सोच वाले लोगो की पार्टी

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Thu ,23 Mar 2017 10:03:05 pm |


पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार दिवस पर बिहारवासियों को ट्वीटर के जरिये शुभकामनाएं दी. इसके जवाब में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री को उनके वादे की याद दिलाते हुए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है. उन्होंने  कहा कि विशेष राज्य का दर्जा मिलने की आस और विश्वास पर ही बिहारवासियों ने आपके गंठबंधन के 31 सांसद चुनकर दिल्ली  भेजे थे.  वादे को तीन साल बीत गये है. अगर वादा पूरा नहीं किया तो लोकसभा चुनावों में बिहार की महान जनता भाजपा का सूपड़ा साफ कर देगी

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल की बात के तहत  बिहार दिवस पर राज्य और देश के लोगों को शुभकामना दी है.  उन्होेंने कहा कि  आज का दिन हमारे पूर्वजों के योगदान को नमन करने का और उन्हें श्रद्धांजलि देने का सुअवसर प्रदान करता है. साथ ही साथ आत्म अवलोकन करने और आगे की रूपरेखा तैयार कर नयी ऊर्जा और स्फूर्ति से बढ़ने का संकल्प लेने का भी प्रेरणा देता है. ऐतिहासिक रूप से सबसे महत्वपूर्ण प्रांतों की अगर सूची बनायी जाये तो बिहार से अधिक महत्वपूर्ण राज्य शायद ही कोई सामने आये. राजनीति, धर्म, विज्ञान, शिक्षा, दर्शन इत्यादि में बिहार के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज का बिहार आत्मनिर्भर और विकासोन्मुख है. विकास दर में बिहार अव्वल है. शराबबंदी को कड़ाई से लागू कर पूरे देश के सामने उदाहरण पेश किया है. सड़क निर्माण  की गति किसी भी राज्य के मुकाबले बिहार में सबसे अधिक है. इससे लोगों को सुविधा हो रही है. उन्हें परेशानी नहीं है. सरकार अपने सीमित संसाधनों का उत्कृष्टतम उपयोग कर  जन जीवन में आमूल चूल बदलाव लाने में प्रयत्नशील है. सरकार के प्रयासों में और तेजी आ जायेगी अगर हर नागरिक, समाज सेवक, स्वयं सेवी संगठन, उद्यमी, शिक्षक  और व्यवसायी जन भी खुले मन से अपने स्तर पर इस दिशा में भरसक प्रयास करें .  उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर भाजपा को ‘दक्षिणपंथी अंगरेज’ कहा. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बिहार दिवस पर बधाई संदेश को री-ट्विट करते हुए लिखा कि 1912 तक बिहार, बंगाल, ओडिशा और झारखंड एक था. अब समय आ गया है राजनीतिक रूप से साथ मिलकर भाजपा को देश से उखाड़ फेंका जाये.

तेजस्वी ने बुधवार को ट्विटर पर अपनी आक्रामकता दिखाते हुए उत्तर प्रदेश के योगी सरकार पर भी निशाना साधा. यूपी में यादव पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किये जाने की घटना के बाद उन्होंने ट्विट किया- मोदीजी इन कर्मचारियों ने क्या बिगाड़ा है? उन्होंने ललकारते हुए लिखा कि कार्रवाई करनी ही है तो भाजपा के जाति विशेष एमएलए और एमपी पर करके दिखाएं. यूपी के शुद्धिकरण से पहले पार्टी के चार जाति विशेष के नेताओं को निकाल कर पार्टी के शुद्धिकरण की सलाह दे डाली.

 



Related News


गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़

चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-

गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या

15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड

गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ

युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन

कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल

प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा

प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर

आतंकवादी मसूद  अज़हर के सर कलम करने वाले को

वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com