Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,15 Mar 2017 06:03:15 pm |
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार की जीत को अप्रत्याशित बताया है तेजस्वी यादरव ने कहा कि यह अपने आप काफी अचरज का विषय है और समझने का भी उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश के राजनीतिक दलों की रणनीति और काम इतना कमजोर नहंी था कि इस तरह का रिजल्ट आया लेकिन तेजस्वी यादव ने कहा कि वे जनमत का सम्मान करते हैं और जो जनमत आया है वह निश्चित तौर पर बहुत बडा संकेत है। उन्होने कहा कि जहां तक यूपी चुनाव के परिणाम पर प्रतिक्रिया की बात है तो यही कहा जा सकता है कि जनता को समझाने में चूक हुई. इसका फायदा भाजपा को मिला. भजपा ने जनता को अपनी झूठी बातो को समझाने में सफलता पायी है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरी पार्टी ही यूपी चुनाव में लग गयी थी भाजपा के मंत्री और नेता काम छोड़ कर केवल प्रचार करते रहे. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वोटों के बंटवारे से हम सबको अहं छोड़ कर आगे के लिए देखना चाहिए और इस हार से सबक लेनी चाहिए . तेजस्वी यादव ने कहा कि यूपी चुनाव में मिली हार से हम निराश नहीं है. बिहार में किसी भी कीमत पर राजद कमल का फूल खिलने नहीं देगी. साथ ही उन्होने यह भी कहा कि वोट का जिस तरह से बंटवार हुआ वह एक बार समीक्षा का विषय जरूर बना है। उन्होने कहा कि बिहार में हम किसी भी कीमत पर भाजपा को नहंी आने देंगें
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.