Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,15 Mar 2017 04:03:32 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. पार्टी की हार के लिए जिम्मेदार कौन है इस पर मंथन जारी है लेकिन यूपी प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की है. लखनऊ में राजबब्र ने कहा मैं उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा, पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके यूपी की जिम्मेदारी दी थी लेकिन मैं उसे पूरा नहीं कर सका, यह कहते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने इस्तीफे की पेशकश की है.
राज बब्बर के इस्तीफे पर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी का निर्णय अंतिम होगा. कांग्रेस समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही थी. कांग्रेस और सपा को एकदूसरे के जनाधार पर भरोसा था लेकिन दोनों ही पार्टियां चुनाव में कुछ कमाल नहीं कर पायी. कांग्रेस ने 105 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये थे उनके हाथ सिर्फ 7 सीटें आयी जबकि सपा के हिस्से में सिर्फ 47 सीटें. सोनिया गांधी अपने इलाज के लिए देश से बाहर हैं ऐसे में उनकी वापसी के बाद ही इस पर कोई फैसला होगा. यूपी में हार के बाद उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी माना था कि पार्टी में बुनियादी बदलाव की जरूरत है.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.